Union Budget 2022: करदाताओं को इस बार के बजट से हैं ये उम्मीदें
इस बार के बजट से करदाताओं को उम्मीद है कि सरकार की तरफ से टैक्स स्लैब में कोई बदलाव किया जा जाएगा। पिछले साल बजट में कोरोना महामारी से जूझ रही भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए कई पैकेज ऐलान किया...
इस बार के बजट से करदाताओं को उम्मीद है कि सरकार की तरफ से टैक्स स्लैब में कोई बदलाव किया जा जाएगा। पिछले साल बजट में कोरोना महामारी से जूझ रही भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए कई पैकेज ऐलान किया गया था। बता दें, उम्मीद है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी 2022 को बजट पेश करेंगी।
Saraf Furniture के संस्थापक और CEO रघुनंदन सराफ कहते हैं, 'पिछले कई सालों से टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं हुआ है। ऐसे में टैक्सपेयर्स इस बार कुछ राहत की उम्मीद कर रहे हैं। इससे कैश का फ्लो बढ़ेगा। अगर सरकार की तरफ से दोनों वर्ग, खरीदार और बेचने वालों के टैक्स स्लैब में कोई कटौती होती है तो इससे अच्छा कुछ नहीं होगा। यह फिर से बाजार में तेजी लाएगा। हालांकि, RBI द्वारा की जा रही दर वृद्धि एक प्रमुख चिंता का विषय बनी हुई है।'
रघुनंदन कहते हैं, 'सरकार का फोकस इकोनाॅमी को मजबूत करने के लिए बड़े रिफाॅर्म पर है। मेक इंडिया प्रोग्राम और PLI योजनाओं के तहत सरकार उद्दमिता को बढ़ावा दे रही है। हमारा मनाना कि सरकार को व्यय और खपत बढ़ाने के लिए डिस्पोजेबल इनकम को बढ़ावा देना चाहिए।' वर्तमान परिस्थितियों को देखकर लगता है कि वित्त मंत्री बजट में इकोनाॅमी को गति देने के लिए, उद्दमिता को बढ़ावा देने के लिए और टैक्सपेयर्स को ध्यान में रखकर कुछ बड़ा ऐलान कर सकती हैं।
SAG infotech के एमडी अमित गुप्ता कहते हैं, 'सरकार की तरफ से टैक्स स्लैब में बदलाव किया जा सकता है। साथ ही बजट में शिक्षा और अर्थव्यवस्था के ढांचे को मजबूत बानने के लिए भी कुछ ऐलान हो सकता है। इस बजट से पता चलेगा कि सरकार एक्साइज ड्यूटी, इंम्पोर्ट ड्यूटी, कस्टम ड्यूटी, सेस में कोई बदलाव करती है या नहीं।'
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।