Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Union Bank of India Stocks climbed more than 60 percent in just one month - Business News India

एक महीने में ही 61% से ज्यादा चढ़ गए इस सरकारी बैंक के शेयर, 50000 करोड़ के पार पहुंचा मार्केट कैप

सरकारी बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के शेयर शुक्रवार 18 नवंबर 2022 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 5 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी के साथ 3 साल से ज्यादा के उच्चतम स्तर 74.40 रुपये पर पहुंच गए।

Vishnu Soni लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीSat, 19 Nov 2022 02:00 PM
share Share

सरकारी बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) के शेयरों में जबर्दस्त तेजी बनी हुई है। सरकारी बैंक के शेयर शुक्रवार, 18 नवंबर 2022 को 5 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी के साथ 3 साल से ज्यादा के उच्चतम स्तर 74.40 रुपये पर पहुंच गए। कारोबार के आखिर में शुक्रवार को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के शेयर 73.85 रुपये पर बंद हुए हैं। बैंक का मार्केट कैप भी बढ़कर 50475 करोड़ रुपये पहुंच गया है।

एक महीने में 61 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए बैंक के शेयर
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) के शेयर पिछले 1 महीने में 61 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं। बैंक के शेयर 17 अक्टूबर 2022 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 43.95 रुपये के स्तर पर थे। यूनियन बैंक के शेयर 18 नवंबर 2022 को बीएसई में 73.85 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले 5 दिन में यूनियन बैंक के शेयरों में करीब 15 पर्सेंट का उछाल आया है। यूनियन बैंक के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 33.55 रुपये है। 

यह भी पढ़ें- PPF अकाउंट बनाएगा करोड़पति, हर दिन 416 रुपये की बचत से बनेंगे 2.27 करोड़ रुपये

5 महीने से कम में यूनियन बैंक के शेयरों में 108% की तेजी
पिछले 5 महीने से कम में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) के शेयर 108 पर्सेंट चढ़ गए हैं। बैंक के शेयर 30 जून 2022 को बीएसईप पर 34.25 रुपये के स्तर पर थे। सरकारी बैंक के शेयर 18 नवंबर 2022 को बीएसई पर 73.85 रुपये पर बंद हुए हैं। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों ने इस साल अब तक करीब 68 पर्सेंट का रिटर्न इनवेस्टर्स को दिया है। पिछले 1 साल में बैंक के शेयरों में 69 पर्सेंट की तेजी आई है। 

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें