Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Uco bank share price doubled in just 4 month new Stock price target is 55 rupee - Business News India

इस बैंक शेयर में 4 महीने में दोगुना हुआ पैसा, अब एक्सपर्ट ने दिया 55 रुपये तक टारगेट

यूको बैंक के शेयरों ने 4 महीने में 110% के करीब रिटर्न दिया है। बैंक के शेयर 20 अक्टूबर 2022 को BSE में 12.17 रुपये पर थे। बैंक के शेयर 20 फरवरी 2023 को बीएसई में 25.45 रुपये पर बंद हुए हैं।

Vishnu Soni लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीMon, 20 Feb 2023 04:45 PM
share Share

पब्लिक सेक्टर के यूको बैंक (Uco Bank) के शेयरों में पिछले कुछ महीने में जबरदस्त तेजी आई है। यूको बैंक के शेयरों ने पिछले 4 महीने में इनवेस्टर्स को 110 पर्सेंट के करीब रिटर्न दिया है। यूको बैंक के शेयर 20 अक्टूबर 2022 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 12.17 रुपये के स्तर पर थे। बैंक के शेयर 20 फरवरी 2023 को बीएसई में 25.45 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। बैंक के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 38.15 रुपये है। वहीं, 52 हफ्ते का लो लेवल 10.52 रुपये है। 

8 महीने में बैंक के शेयरों में आई 140% की तेजी
यूको बैंक के शेयर 20 जून 2022 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 10.52 रुपये के स्तर पर थे। सरकारी बैंक के शेयर 20 फरवरी 2023 को बीएसई में 25.45 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। बैंक के शेयरों ने पिछले 8 महीने में इनवेस्टर्स को करीब 142 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। पिछले 6 महीने में बैंक के शेयरों में करीब 123 पर्सेंट की तेजी आई है। हालांकि, इस साल अभी तक यूको बैंक के शेयरों में करीब 19 पर्सेंट की गिरावट आई है। 

यूको बैंक के शेयरों के लिए 55 रुपये का दिया टारगेट
बिजनेस टुडे की रिपोर्ट में GCL के सीईओ रवि सिंघल का कहना है कि सेंट्रल बैंक की तरफ से इंटरेस्ट रेट्स में की गई बढ़ोतरी की वजह से बैंक के नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) में सुधार आया है। साथ ही, NPA प्रोविजनिंग भी घटी है। आगे की ग्रोथ एडवांसेज पर निर्भर करती है। अगले कुछ महीनों में यूको बैंक (Uco Bank) के लिए हमारा टारगेट 55 रुपये का है।   

शेयर इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट और रिसर्च हेड रवि सिंह का कहना है कि फाइनेंशियल रिजल्ट्स आने के बाद यूको बैंक के शेयरों में तेजी आई है। बैंक के NPA में गिरावट आई है। बैंक की लोन ग्रोथ में करीब दोहरे अंक में उछाल आया है। मोमेंटम इंडीकेटर्स के मुताबिक, यूको बैंक के शेयर नियर टर्म में 32 रुपये तक पहुंच सकते हैं।

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें