UCO Bank share may go up to 52 rupees expert says buy after continuously hits stock - Business News India ₹52 पर जाएगा यह शेयर, लगातार पांच दिन से कर रहा मालामाल, सरकार का भी बड़ा दांव, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़UCO Bank share may go up to 52 rupees expert says buy after continuously hits stock - Business News India

₹52 पर जाएगा यह शेयर, लगातार पांच दिन से कर रहा मालामाल, सरकार का भी बड़ा दांव

Stock To Buy: बीते शुक्रवार के कारोबार में यूको बैंक लिमिटेड के शेयर (UCO Bank) तेजी से बढ़कर अपने एक साल के हाई पर पहुंच गए थे। स्टॉक 5.65 प्रतिशत बढ़कर 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 51.60 रु पर पहुंच गया

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 4 Feb 2024 05:51 PM
share Share
Follow Us on
₹52 पर जाएगा यह शेयर, लगातार पांच दिन से कर रहा मालामाल, सरकार का भी बड़ा दांव

Stock To Buy: बीते शुक्रवार के कारोबार में यूको बैंक लिमिटेड के शेयर (UCO Bank) तेजी से बढ़कर अपने एक साल के हाई पर पहुंच गए थे। स्टॉक 5.65 प्रतिशत बढ़कर 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 51.60 रुपये पर पहुंच गया था। यूको बैंक के शेयरों में लगातार पांच कारोबारी सेशंस से तेजी देखी जा रही है। इस दौरान इसमें 25.21 फीसदी की तेजी आई है। ब्रोकरेज के मुताबिक, आने वाले दिनों में इस शेयर में और ज्यादा तेजी की संभावना है। 

क्या है एक्सपर्ट की राय
डीआरएस फिनवेस्ट के संस्थापक रवि सिंह ने कहा, "शेयर निकट अवधि में 55 रुपये तक पहुंच सकता है। स्टॉप लॉस 44 रुपये पर रखें।" टिप्स2ट्रेड्स के एआर रामचंद्रन ने कहा, "यूको बैंक के शेयर की कीमत में तेजी दिख रही है, लेकिन दैनिक चार्ट पर 52 पर अगले प्रतिरोध के साथ ओवरबॉट भी है। निवेशकों को मौजूदा स्तर पर मुनाफावसूली करनी चाहिए।" चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के अंत में कोलकाता स्थित ऋणदाता में सरकार की हिस्सेदारी 95.39 प्रतिशत थी।

क्या है कंपनी की योजना
यूको बैंक के एमडी और सीईओ अश्विनी कुमार ने हाल ही में एक अर्निंग कॉल में कहा था, "आज की तारीख में हमने नवीकरणीय क्षेत्र के लिए 702 करोड़ रुपये दिए हैं। हम रूफटॉप सोलर के लिए भी नया प्रोडक्ट लॉन्च कर रहे हैं।"  पूंजी जुटाने के बारे में पूछे जाने पर कुमार ने कहा था, "इस तिमाही (Q4 FY24) के दौरान, हमारी कोई योजना नहीं है। अगले साल, जब हम फिर से बोर्ड के पास जाएंगे, तो पूंजी जुटाने की योजना की मंजूरी के साथ हम सरकार से संपर्क करेंगे।" इसके अलावा, शायद ग्रोथ प्लस के लिए या शायद क्यूआईपी के लिए, हम अगले साल के लिए जो भी योजना बनाएं।"

दिसंबर तिमाही के नतीजे
राज्य द्वारा संचालित बैंक को दिसंबर तिमाही 2023-24 के लिए अपने शुद्ध लाभ में 22.97 प्रतिशत की गिरावट हुआ है। यह एक साल पहले की अवधि में यह 653 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 24 की तीसरी तिमाही में सकल एनपीए (गैर-निष्पादित परिसंपत्ति) 178 आधार अंक (बीपीएस) कम होकर 3.85 प्रतिशत हो गया और समेकित आधार पर शुद्ध एनपीए 68 बीपीएस कम होकर 0.98 प्रतिशत हो गया।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।)

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।