Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Uco Bank Profit jumped more than two fold bank Share climbed 160 percent - Business News India

दोगुना से ज्यादा बढ़ा इस सरकारी बैंक का मुनाफा, 6 महीने में ही 160% चढ़ गए हैं शेयर

यूको बैंक का मुनाफा दिसंबर 2022 तिमाही में दोगुना से ज्यादा बढ़कर 653 करोड़ रुपये रहा है। ब्याज से होने वाली आमदनी के कारण यूको बैंक (Uco Bank) के तिमाही मुनाफे में यह उछाल आया है।

Vishnu Soni लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीTue, 24 Jan 2023 07:45 PM
share Share

पब्लिक सेक्टर के यूको बैंक का मुनाफा दिसंबर 2022 तिमाही में दोगुना से ज्यादा बढ़कर 653 करोड़ रुपये रहा है। ब्याज से होने वाली आमदनी में बढ़ोतरी और जोखिम भरे लोन में गिरावट के कारण यूको बैंक (Uco Bank) के तिमाही मुनाफे में यह उछाल आया है। पिछले वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में यूको बैंक को 310 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। सरकारी बैंक के शेयरों ने पिछले 6 महीने में जबरदस्त रिटर्न दिया है। 

5451 करोड़ रुपये रही यूको बैंक की टोटल इनकम
चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में यूको बैंक की टोटल इनकम बढ़कर 5,451 करोड़ रुपये रही है। एक साल पहले की समान अवधि में सरकारी बैंक की टोटल इनकम 4,638 करोड़ रुपये थी। दिसंबर 2022 तिमाही में यूको बैंक की ब्याज से होने वाली आमदनी (इंटरेस्ट इनकम) बढ़कर 4,627 करोड़ रुपये पहुंच गई। एक साल पहले की समान अवधि में यूको बैंक की इंटरेस्ट इनकम 3,919 करोड़ रुपये थी। 

बैंक के शेयरों में 6 महीने में आई 160% की तेजी
यूको बैंक (Uco Bank) के शेयर पिछले 6 महीने में करीब 161 पर्सेंट चढ़ गए हैं। सरकारी बैंक के शेयर 25 जुलाई 2022 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 11.30 रुपये के स्तर पर थे। बैंक के शेयर 24 जनवरी 2023 को बीएसई में 29.45 रुपये पर बंद हुए हैं। यूको बैंक के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 38.15 रुपये है। वहीं, बैंक के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 10.52 रुपये है। 

दिसंबर तिमाही में 1.66% पहुंच गया बैंक का नेट NPA
अगर एसेट क्वॉलिटी की बात करें तो दिसंबर 2022 तिमाही में यूको बैंक का ग्रॉस नॉन-परफर्मिंग एसेट्स घटकर 5.63 पर्सेंट पहुंच गया है। एक साल पहले की समान अवधि में यह 8 पर्सेंट पर था। वहीं, यूको बैंक का नेट नॉन-परफर्मिंग एसेट (NPA) घटकर 1.66 पर्सेंट पहुंच गया है, जो कि एक साल पहले की समान अवधि में 2.81 पर्सेंट था। चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में बैड लोन्स के लिए बैंक का प्रोविजन्स घटकर 220 करोड़ रुपये रहा, जो कि एक साल पहले की समान अवधि में 565 करोड़ रुपये था। 

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें