टाटा ग्रुप का यह शेयर ₹1.85 से दो साल में ₹291 पर पहुंचा, अब लुढ़क कर ₹75 के करीब कर रहा ट्रेड
TTML Share Price: दो साल में रतन टाटा द्वारा स्थापित इस कंपनी के शेयर ने मालामाल कर दिया। आज यह स्टॉक ऊंचाई से लुढ़क कर 78.75 रुपये पर आ गया है। हम बात कर रहे हैं टाटा ग्रुप की कंपनी टीटीएमएल की।
टाटा ग्रुप का एक शेयर 27 मार्च 2020 को 1.85 रुपये का था और महज दो साल में यह शेयर 291 रुपये पर पहुंच गया। 11 जनवरी 2022 को यह अपने ऑल टाइम हाई पर था। दो साल में रतन टाटा द्वारा स्थापित इस कंपनी के शेयर ने मालामाल कर दिया। आज यह स्टॉक ऊंचाई से लुढ़क कर 78.75 रुपये पर आ गया है। हम बात कर रहे हैं टाटा ग्रुप की कंपनी टीटीएमएल की।
पिछले एक महीने में यह स्टॉक 26 फीसद से अधिक उछला है। अभी कुछ दिन पहले यह 61.45 रुपये पर था। 12 जून को 81.30 रुपये पर पहुंचने के बाद यह 14 जून को 75.90 रुपये तक चला गया। आज फिर से इसमें तेजी दिख रही है। दोपहर 2:35 बजे के करीब यह 78.70 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।
अगर इसके ओवरऑल प्रदर्शन को देखें तो टीटीएमएल ने अबतक 971 फीसद से अधिक का रिटर्न दे चुका है। छह जुलाई 2001 को यह स्टॉक 7.34 रुपये का था। पिछले 5 दिन में करीब 5 फीसद का नुकसान हुआ है। जबकि, पिछले 6 महीने में टाटा ग्रुप के इस शेयर ने 20 फीसद से अधिक का नेगेटिव रिटर्न दिया है। इस साल अबतक इसने 14 फीसद से अधिक का नुकसान कराया है। वहीं, पिछले एक साल में यह 38 फीसद से अधिक टूटा है। इसका 52 हफ्ते का हाई 149 रुपये तो लो 49.65 रुपये है।
(डिस्क्लेमर: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।