Tata का यह शेयर 4 दिन में ₹63.20 से ₹84.30 पर पहुंचा, मुनाफावसूली करें या अभी होल्ड रखें, जानें एक्सपर्ट्स की राय
TTML Share Price: टाटा के इस शेयर का 52 हफ्ते का हाई 149 रुपये और लो 49.80 रुपये है। टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र) लिमिटेड (टीटीएमएल) का आज का अपर प्राइस बांड 94.10 रुपये अैर ओअर 62.74 रुपये है।
TTML Share Tips: टाटा ग्रुप (Tata Group) की कंपनी, जिसकी स्थापना रतन टाटा (Ratan Tata) ने किया किया था, उसके शेयर (TTML Share) आज लगातार चौथे दिन भी राकेट की स्पीड से भाग रहे हैं। पिछले 4 दिनों में यह 63.20 रुपये 84.30 रुपये तक पहुंच गया है। पिछले 5 दिनों में यह करीब 27 फीसद की उछाल दर्ज कर चुका है। आज यह 79.45 रुपये पर खुल कर 84.30 रुपये के स्तर पर पहुंचा था। आइए जानें इस स्टॉक में पैसा लगाना ठीक है या मुनाफावसूली करके निकल जाना बेहतर होगा?
टीटीएमएल को लेकर प्रभुदास लीलाधर की वाइस प्रेसिडेंट टेक्निकल रिसर्च वैशाली पारेख ने कहा, "स्टॉक ने दैनिक चार्ट पर एक मजबूत बुलिश कैंडल पैटर्न का संकेत दिया है, जो 70 रुपये के प्रतिरोध क्षेत्र से आगे बढ़कर मजबूत हो रहा है। इसे 84.50 रुपये के पास प्रतिरोध मिला है।"
मोमेंटम इंडिकेटर काउंटर में कमजोर रुख का संकेत
शेयर इंडिया के वाइस-प्रेसिडेंट और रिसर्च हेड रवि सिंह ने कहा, 'तकनीकी सेटअप पर, स्टॉक में मौजूदा स्तरों पर बिकवाली का दबाव देखा जा सकता है। मोमेंटम इंडिकेटर काउंटर में कमजोर रुख का संकेत दे रहे हैं। निकट अवधि में 60 के स्तर पर जा सकता है।"
मौजूदा स्तर पर मुनाफावसूली करनी चाहिए
Tips2trades के एआर रामचंद्रन ने कहा, "टाटा टेलीसर्विसेज में तेजी है, लेकिन दैनिक चार्ट पर 81.50 रुपये पर अगले प्रतिरोध के साथ ओवरबॉट भी है। निवेशकों को मौजूदा स्तर पर मुनाफावसूली करनी चाहिए क्योंकि आने वाले हफ्तों में 63 रुपये तक की गिरावट संभव है।"
कंपनी की वित्तीय सेहत
मार्च 2023 तिमाही तक कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 74.36 फीसदी थी। टाटा टेलीसर्विसेज के पास कुल शेयरधारिता का 48.30 प्रतिशत, जबकि टाटा संस (टाटा समूह की होल्डिंग कंपनी) और टाटा पावर का क्रमशः 19.58 प्रतिशत और 6.48 प्रतिशत हिस्सा था। कंपनी 27 जून, 2023 को बाजार खुलने के बाद अपनी वार्षिक आम बैठक (AGM) आयोजित करने वाली है। टाटा टेली ने मार्च 2023 की तिमाही में 277.07 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ पोस्ट किया, जो तिमाही-दर-तिमाही आधार पर 279.79 करोड़ रुपये था।
(डिस्क्लेमर: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।