Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Tomato Price Farmer earned over rs 2 crore 80 lakh by selling tomatoes retail rate rs 250 per kg

Tomato Price: टमाटर बेचकर किसान ने ₹2.8 करोड़ से अधिक कमाया, फुटकर रेट ₹250 किलो

Tomato Price 17 July:एक किसान ने ₹2.8 करोड़ से अधिक कमा लिया। अभी उसका लक्ष्य 3.50 करोड़ रुपये कमाने का है। शनिवार को हापुड़ में टमाटर का रेट 250 रुपये प्रति किलोग्राम था। यह देश में सबसे महंगा था।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 17 July 2023 09:06 AM
share Share

देश में टमाटर की कीमतों से हलकान आम पब्लिक के बीच एक किसान ने ₹2.8 करोड़ से अधिक कमा लिया। अभी उसका लक्ष्य 3.50 करोड़ रुपये कमाने का है। हम बात कर रहे हैं महाराष्ट्र के पुणे जिले के उस किसान की, जिसने देश भर में टमाटर की बढ़ती कीमतों के बीच टमाटर बेचकर ₹2.8 करोड़ से अधिक की कमाई का दावा किया है। 

शुरुआत में टमाटर के लिए लगभग 30 रुपये प्रति किलोग्राम की कीमत का अनुमान लगाते हुए, गायकर की किस्मत इस सीजन में काफी बदल गई, जिसके परिणामस्वरूप बंपर फसल हुई और बेहतर रिटर्न मिला। ईश्वर गायकर ने अपनी पत्नी के साथ टमाटर बेचकर ₹3.5 करोड़ रुपये कमाने का का लक्ष्य है। क्योंकि, उनके खेत में अभी भी लगभग 4000 क्रेट टमाटर उपलब्ध हैं। ईश्वर गायकर ने कहा, "यह कुछ ऐसा नहीं है जो मैंने एक दिन में कमाया है। मैं पिछले छह-सात वर्षों से अपने 12 एकड़ खेत में टमाटर की खेती कर रहा हूं। मुझे कई बार घाटा भी हुआ है, लेकिन मैंने अपनी उम्मीदें कभी नहीं छोड़ीं। साल 2021 में मुझे 18 से 20 लाख रुपये का नुकसान हुआ, लेकिन मैं रुका नहीं।"

₹770 से लेकर ₹2311 प्रति क्रेट के भाव पर बेचे

गायकर ने इस साल 12 एकड़ जमीन पर टमाटर की खेती की और पहले ही लगभग 17,000 क्रेट टमाटर ₹770 से लेकर ₹2311 प्रति क्रेट के भाव पर बेच चुके हैं। इससे उन्हें अब तक ₹2.8 करोड़ की कमाई हुई है। एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक लगभग 3000 से 4000 क्रेट्स का स्टॉक अभी भी बचा हुआ है, जिससे उनकी कुल कमाई लगभग ₹3.5 करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद है।

कड़ी मेहनत का नतीज

ईश्वर अपनी सफलता का श्रेय अपनी पत्नी, जो उसके साथ खेत में काम करती है और अपने माता-पिता और दादा-दादी के प्रोत्साहन को देते हैं। 2005 से खेती कर रहे ईश्वर गायकर को यह पेशा अपने पिता से विरासत में मिला। उन्होंने और उनकी पत्नी ने 2017 से मजदूरों की सहायता से अपनी खेती को एक एकड़ से बढ़ाकर 12 एकड़ तक बढ़ा दिया। टमाटर के अलावा मौसम के अनुसार प्याज और फूल भी उगाते हैं।

उपभोक्ताओं के फौरी राहत

शनिवार को हापुड़ में टमाटर का रेट 250 रुपये प्रति किलोग्राम था। यह देश में सबसे महंगा था। वहीं,  केंद्र सरकार ने दिल्ली, लखनऊ, कानपुर और पटना सहित कई शहरों में टमाटर की थोक कीमत ₹90 से घटाकर ₹80 प्रति किलोग्राम कर दी है। टमाटर की ऊंची कीमतों के बोझ को कम करने के उद्देश्य से भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहयोग विपणन महासंघ और राष्ट्रीय उपभोक्ता सहयोग महासंघ  के माध्यम से16 जुलाई से ये रेट प्रभावी हुए। बाजार मूल्य के आधार पर टमाटर की कीमतों में बदलाव का विस्तार अधिक शहरों में किया जाएगा। इससे पहले 14 जुलाई को टमाटर के दाम संशोधित कर 90 रुपये प्रति किलो किए गए थे।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें