Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़To Keep Check on Cooking Gas Prices Government Plans to pay about 200 billion rupees - Business News India

LPG की कीमतें काबू में रखने के लिए बड़ा कदम उठाने की तैयारी में सरकार

सरकार, इंडियन ऑयल जैसे फ्यूल रिटेलर्स को करीब 20,000 करोड़ रुपये देने की तैयारी में है। ऐसा करके सरकार, रिटेलर्स को हुए घाटे की भरपाई करना चाहती है और कुकिंग गैस प्राइसेज को काबू में रखना चाहती है।

Vishnu Soni ब्लूमबर्ग, नई दिल्लीMon, 12 Sep 2022 07:21 PM
share Share

सरकार, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) जैसे सरकारी फ्यूल रिटेलर्स को करीब 20,000 करोड़ रुपये (2.5 बिलियन डॉलर) देने की तैयारी में है। ऐसा करके सरकार, फ्यूल रिटेलर्स को हुए घाटे की भरपाई करना चाहती है और कुकिंग गैस प्राइसेज को काबू में रखना चाहती है। घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले लोगों ने यह बात बताई है। सरकारी ऑयल कंपनियों को इंटरनेशनल प्राइसेज पर क्रूड खरीदना पड़ता है और प्राइस-सेंसिटिव मार्केट में बेचना पड़ता है। वहीं, प्राइवेट कंपनियों के पास स्ट्रॉन्गर फ्यूल एक्सपोर्ट मार्केट को टैप करने की सहूलियत है। 

200 बिलियन रुपये का कैश पेआउट करना चाहती कंपनी
ऑयल मिनिस्ट्री ने 28000 करोड़ रुपये का कॉम्पन्सैशन मांगा है। लेकिन, फाइनेंस मिनिस्ट्री करीब 200 बिलियन रुपये का कैश पेआउट करना चाहती है। मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर यह बताया है। लोगों ने बताया है कि बातचीत एडवांस्ड स्टेज में है, लेकिन अभी कोई अंतिम फैसला नहीं लिया गया है। 3 बड़े सरकारी फ्यूल रिटेलर्स, संयुक्त रूप से भारत का 90 पर्सेंट से ज्यादा पेट्रोलियम फ्यूल सप्लाई करते हैं। 

पिछले 2 साल में 303% बढ़ा सऊदी कॉन्ट्रैक्ट का प्राइस 
भारत अपनी जरूरत की करीब आधी लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस इंपोर्ट करता है और इसका इस्तेमाल सामान्य तौर पर कुकिंग फ्यूल के रूप में किया जाता है। सऊदी कॉन्ट्रैक्ट का प्राइस पिछले 2 साल में 303 पर्सेंट बढ़ गया है। वहीं, दिल्ली में रिटेल प्राइस 28 पर्सेंट बढ़े हैं। यह बात ऑयल मिनिस्टर हरदीप सिंह पुरी ने 9 सितंबर को कही है। सऊदी कॉन्ट्रैक्ट का प्राइस, भारत में LPG के लिए इंपोर्ट बेंचमार्क है। महंगाई को बढ़ने से रोकने के लिए भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (BPCL) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (HPCL) ने अप्रैल की शुरुआत से पेट्रोल और डीजल के पंप प्राइसेज में बढ़ोतरी नहीं की है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें