₹91 के हिसाब से इस कंपनी के बेच दिए गए 12.3 करोड़ शेयर, 2021 में आया था IPO
फूड डिलीवरी एग्रीगेटर प्लेटफॉर्म जोमैटो लिमिटेड के शेयरों में सोमवार को जबरदस्त तेजी देखने को मिली। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यह शेयर बीएसई पर इंट्रा-डे कारोबार में 6 प्रतिशत बढ़कर 96 रु पर पहुंचा
Zomato Share Block Deal: फूड डिलीवरी एग्रीगेटर प्लेटफॉर्म जोमैटो लिमिटेड के शेयरों में सोमवार को जबरदस्त तेजी देखने को मिली। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यह शेयर बीएसई पर इंट्रा-डे कारोबार में 6 प्रतिशत बढ़कर 96 रुपये पर पहुंच गया था। हालांकि, बाद में इसमें कुछ मुनाफावसूली हुई और यह शेयर 2% चढ़कर 92.33 रुपये पर बंद हुआ। शेयरों में तेजी के पीछे एक बड़ी ब्लॉक डील डील है। एक्सचेंज आंकड़ों के मुताबिक, टाइगर ग्लोबल ने अपने सहयोगी इंटरनेट फंड III पीटीई के जरिए सोमवार को बीएसई पर ज़ोमैटो लिमिटेड में अपनी समूची हिस्सेदारी बेच दी है।
कौन हैं खरीदार
बीएसई पर दी गई जानकारी के मुताबिक, यूएस हेज फंड ने बीएसई पर कंपनी में 12.3 करोड़ के शेयर बेचे हैं यानी 1.47% हिस्सेदारी बेची है। यह 91.01 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से बेची गई है। इससे लगभग 1,123 करोड़ रुपये जुटाई गई। खरीदारों में एक्सिस म्यूचुअल फंड, गोल्डमैन सैक्स, सिटीग्रुप, मॉर्गन स्टेनली एशिया और सोसाइटी जेनरल सहित मार्की फंड शामिल थे। इस बीच, एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, रूस स्थित एक अन्य फंड अपोलेटो एशिया ने एनएसई पर एक अलग सौदे में जोमैटो के 3.19 करोड़ शेयर बेचे हैं।
यह भी पढ़ें- स्मार्ट मीटर बनाने वाली कंपनी के पास ₹8200 करोड़ का ऑर्डर, शेयर को खरीदने की लूट, 204% उछला शेयर
घाटे से प्रॉफिट में आई कंपनी
वित्त वर्ष 2023-24 की जून तिमाही (Q1FY24) में पहली बार जोमैटो को प्रॉफिट हुआ है। फूड एग्रीगेटर प्लेटफॉर्म कंपनी ने एक साल पहले की अवधि में 186 करोड़ रुपये के घाटे की तुलना में 2 करोड़ रुपये का प्रॉफिट दर्ज किया। वहीं, परिचालन से राजस्व सालाना आधार पर 71 प्रतिशत बढ़कर 2,416 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले इसी अवधि में 1,414 करोड़ रुपये था। बता दें कि जोमैटो का आईपीओ साल 2021 में आया था।
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।