this saving scheme of post office is amazing you get guaranteed return with bumper interest - Business News India गजब की है पोस्ट ऑफिस की ये सेविंग स्कीम, बंपर ब्याज के साथ मिलता है गारंटीड रिटर्न, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिजनेस न्यूज़this saving scheme of post office is amazing you get guaranteed return with bumper interest - Business News India

गजब की है पोस्ट ऑफिस की ये सेविंग स्कीम, बंपर ब्याज के साथ मिलता है गारंटीड रिटर्न

पिछले कुछ दिनों से शेयर मार्केट में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। इस हालत में कई लोग इक्विटी मार्केट को छोड़कर पोस्ट ऑफिस की लॉन्ग टर्म सेविंग स्कीम की ओर रुख कर रहे हैं।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 4 Sep 2023 03:09 PM
share Share
Follow Us on
गजब की है पोस्ट ऑफिस की ये सेविंग स्कीम, बंपर ब्याज के साथ मिलता है गारंटीड रिटर्न

पिछले कुछ दिनों से शेयर मार्केट में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। इस हालत में कई लोग इक्विटी मार्केट को छोड़कर पोस्ट ऑफिस की लॉन्ग टर्म सेविंग स्कीम की ओर रुख कर रहे हैं। इन स्कीम्स में आपको लॉन्ग टर्म में बंपर रिटर्न मिलता है। इनमें पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट अकाउंट (RD), पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट अकाउंट (POTD) और नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) शामिल हैं। आइए जानते हैं इन स्कीम्स में मिल रहे रिटर्न के बारे में विस्तार से।

1.पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट अकाउंट
अगर आप 5 साल के लिए किसी गारंटीड रिटर्न वाले रेकरिंग डिपॉजिट में पैसा जमा करना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस आरडी आपके लिए बहुत अच्छा विकल्प है। यहां आपको 5.8 पर्सेंट का ब्याज मिलता है। इस स्कीम में आप मिनिमम 100 रुपये से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं।

2. पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम
पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट स्कीम में अगर आप अपनी जमा पूंजी को 1, 2 या 3 साल के लिए निवेश करते हैं तो आपको 5.5 पर्सेंट का ब्याज मिलता है। जबकि इस स्कीम में अगर आप 5 साल के लिए एफडी करते हैं तो आपको 6.7 पर्सेंट का ब्याज मिलता है। इसके अलावा, इस स्कीम के तहत आपको धारा 80c के तहत टैक्स छूट का भी लाभ मिलता है। बता दें कि इस स्कीम में आप मिनिमम 1000 रुपये के साथ अपना खाता खोल सकते हैं।

3. नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम (NSC)
पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में आपको 5 साल तक एक निश्चित अमाउंट जमा करना होगा। स्कीम में 5 साल का लॉक–इन पीरियड है। इस स्कीम में आपको 6.8 पर्सेंट तक ब्याज मिलता है। इस स्कीम में आप मिनिमम 1000 रुपये से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं। इसके अलावा, इस स्कीम में आपको आयकर अधिनियम की धारा 80c के तहत टैक्स छूट भी मिलती है।

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।