फेस्टिवल सीजन में इस बैंक ने बढ़ाया FD पर इंटरेस्ट रेट, अब जमा पैसे पर मिलेगा पहले से ज्यादा फायदा
देश के लगभग सभी बड़े बैंकों ने रेपो रेट (Repo rate) में बढ़ोतरी के बाद अपने-अपने एफडी रेट्स (FD) में इजाफा किया है। इसी कड़ी में अब प्राइवेट सेक्टर लेंडर एक्सिस बैंक (Axis Bank) का नाम भी जुड़ गया है।
देश के लगभग सभी बड़े बैंकों ने रेपो रेट (Repo rate) में बढ़ोतरी के बाद अपने-अपने एफडी रेट्स (FD) में इजाफा किया है। इसी कड़ी में अब प्राइवेट सेक्टर लेंडर एक्सिस बैंक (Axis Bank) का नाम भी जुड़ गया है। एक्सिस बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी (FD) पर ब्याज दरों को बढ़ा दिया है। बैंक ने 7 दिनों से 10 साल की एफडी पर इंटरेस्ट रेट्स में 75 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया है। अब बैंक अपने सामान्य ग्राहकों को 3.50 पर्सेंट से 6.10 पर्सेंट और सीनियर सिटीजन को 3.50 पर्सेंट से 6.95 पर्सेंट का ब्याज देगा। बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार बढ़ी हुई नई ब्याज दरें 14 अक्टूबर से लागू है।
एक्सिस बैंक की एफडी रेट्स
एक्सिस बैंक अब अपने ग्राहकों को 7 दिन से 29 दिन की एफडी पर 3.50 पर्सेंट, 30 दिन से 60 दिन की अवधि पर 3.50 पर्सेंट, 61 दिन से 3 महीने की एफडी पर 4 पर्सेंट, 3 महीने से 6 महीने की एफडी पर 4.25 पर्सेंट का ब्याज देगा। वही बैंक 6 महीने से 9 महीने की एफडी पर 5 पर्सेंट, 10 महीने से 1 साल की एफडी पर 5 पर्सेंट, 1 साल से 1 साल 11 महीने की एफडी पर 6.10 पर्सेंट, 1 साल 11 दिन से 1 साल 25 दिन की एफडी पर 6.10 पर्सेंट, 1 साल 25 दिन से 15 महीने की एफडी पर 6.10 पर्सेंट का ब्याज देगा।
सीनियर सिटीजन को मिलेगा 6.95 पर्सेंट का ब्याज
एक्सिस बैंक (Axis Bank) अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 6 महीने से 10 साल की एफडी पर एडिशनल ब्याज दे रहा है। इंटरेस्ट रेट में इजाफे के बाद एक्सिस बैंक 2 साल से 3 साल की एफडी पर अपने ग्राहकों को 6.95 पर्सेंट तक का ब्याज दे रहा है। दूसरी ओर बैंक अपने सामान्य ग्राहकों को 15 महीने से 2 साल की एफडी पर 6.15 पर्सेंट, 2 साल से 3 साल की एफडी पर 6.20 पर्सेंट, 3 साल से 5 साल की एफडी पर 6.10 पर्सेंट और 5 साल से 10 साल की एफडी पर 6.10 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है।
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।