Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़This bank has changed the interest rates of fixed deposit is also preparing to bring IPO next week - Business News India

इस बैंक ने फिक्स डिपाजिट की ब्याज दरों में किया बदलाव, अगले सप्ताह IPO लाने की भी है तैयारी 

100 साल पुराने प्राइवेट सेक्टर लेंडर तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक (TMB) ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों में बदलाव किया है। बैंक ने यह बदलाव 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर किया है।

Ashutosh Kumar लाइव मिंट, नई दिल्लीThu, 1 Sep 2022 03:25 PM
share Share

100 साल पुराने प्राइवेट सेक्टर लेंडर तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक (TMB) ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों में बदलाव किया है। बैंक ने यह बदलाव 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर किया है। बैंक अब 7 दिन से 10 साल के लिए किए गए एफडी पर 2.75 पर्सेंट से 5.75 पर्सेंट तक ब्याज देगा। बैंक की अधिकारिक वेबसाइट के अनुसार बढ़ी हुई नई ब्याज दरें 1 सितंबर से लागू है। अगले सप्ताह टीएमबी (TMB) आईपीओ (IPO) लाने की तैयारी में भी है। इस आईपीओ (IPO) के माध्यम से बैंक का लक्ष्य ज्यादा से ज्यादा पैसे जुटाने पर है।

तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक FD रेट्स
टीएमबी अब 7 से 14 दिन की एफडी पर 2.75 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है जबकि 15 से 45 दिन की एफडी के लिए 3. 50 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। दूसरी ओर बैंक  90 दिन की एफडी पर 3.75 पर्सेंट, 91 से 179 दिन की एफडी पर 4.50 पर्सेंट और 180 से 1 साल की एफडी पर 5 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। टीएमबी 1 साल की फिक्स डिपॉजिट (FD) पर 5.50 पर्सेंट, 1 साल से 2 साल की एफडी पर 5.60 पर्सेंट और 3 साल से 10 साल तक की एफडी पर 5.75 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक (TMB) वरिष्ठ नागरिकों को 1 से 10 साल के लिए एफडी करने के लिए सामान्य ब्याज दरों से 0.50 पर्सेंट अधिक ब्याज दे रहा है।

IPO लाने की तैयारी में तमिलनाडु मर्चेंटाइल बैंक (TMB) 
टीएमबी बैंक अगले सप्ताह इनिशियल पब्लिक आफरिंग (IPO) लाने की तैयारी में है। यह आईपीओ (IPO) 5 सितंबर को ओपन होगा और 7 सितंबर को बंद हो जाएगा। टीएमबी बैंक का यह आईपीओ 800 करोड़ रेंज का होगा जिसमें एक स्लॉट में मिनिमम 28 शेयर होंगे। प्रत्येक शेयर की कीमत 500 रुपये से 525 रुपये होगी। टीएमबी बैंक का लक्ष्य आईपीओ के माध्यम से 831.60 करोड़ रुपए कमाने का है और कंपनी को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में लिस्ट करवाने का है। टीएमबी बैंक का 31 मार्च तक पूरे देश में 509 ब्रांच है जिसमें 106 रूरल एरिया में, 247 सेमी अर्बन एरिया, 80 अर्बन एरिया और 76 मेट्रोपॉलिटियन एरिया में है। तमिलनाडु में टीएमबी बैंक का 369 ब्रांच है जो पूरे तमिलनाडु में अपना एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें