इन 3 बैंकों FD की दरों में किया बदलाव, जानिए कहां मिल रहा है सबसे ज्यादा ब्याज
बैंक भी ग्राहकों को आकर्षित करने करने के लिए समय-समय पर एफडी की दरों में बदलाव करते हैं। हाल ही में कई बैंकों ने FD की दरों में बदलाव किया है। आइए जानते हैं कि कहां निवेशक को सबसे बेस्ट रिटर्न मिलेगा-
फिक्सड डिपाॅजिट को लेकर जो एक आम धारणा लोगों के मन में बनी हुई है कि इसमें लगाया पैसा डूबता नहीं है। इसी सुरक्षा की वजह से बड़ी संख्या में लोग आज भी एफडी में पैसा लगाने से हिचकते नहीं हैं। बैंक भी ग्राहकों को आकर्षित करने करने के लिए समय-समय पर एफडी की दरों में बदलाव करते हैं। हाल ही में कई बैंकों ने एफडी की दरों में बदलाव किया है। आइए जानते हैं कि कहां निवेशक को सबसे बेस्ट रिटर्न मिलेगा-
सिटी यूनियन बैंक फिक्सड डिपाॅजिट रेट्स (City Union Bank FD Rates)
बैंक की तरफ से 7 दिन से 14 दिन की एफडी पर सामान्य नागरिकों को 4% ब्याज दिया जा रहा है। वहीं, 15 से 45 दिन की एफडी करवाने पर निवेशकों को बैंक की तरफ से 4.10% ब्याज दिया जाएगा। आइए जानते लेटेस्ट रेट्स-
46 दिन से 90 दिन की एफडी पर - 4.15%
91 दिन से 180 दिन की एफडी पर - 4.20%
181 दिन से 270 दिन की एफडी पर - 4.25%
271 दिन से 364 दिन की एफडी पर - 4.75%
365 दिन से 399 दिन की एफडी पर - 5.25%
400 दिन की एफडी पर - 5.40%
401 दिन से 699 दिन की एफडी पर - 5.35%
700 दिन की एफडी पर - 5.55%
701 दिन से 3 साल तक की एफडी पर - 5.30%
3 साल एक दिन से 10 साल तक की एफडी पर - 5.25%
इंडसंइड बैंक लेटेस्ट एफडी रेट्स (IndusInd Bank Latest FD Rates)
बैंक ने 7 दिन से 14 दिन की एफडी पर ब्याज दर 2.75% से बढ़ाकर 3.25% कर दिया है। यानी बैंक की तरफ से इस पीरियड के लिए 50 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया गया है। वहीं, 15 से 30 दिन की एफडी पर भी बैंक अब 3.00% की जगह 3.50% ब्याज देगा। अगर कोई 31 दिन से 45 दिन के लिए एफडी करवाता है तो उसे बैंक 3.70% ब्याज दे रहा है।
46 दिन से 60 दिन की एफडी पर - 3.80%
61 दिन से 90 दिन की एफडी पर - 4.00%
91 दिन से 120 दिन की एफडी पर - 4.40%
121 दिन से 180 दिन की एफडी पर - 4.50%
181 दिन से 210 दिन की एफडी पर - 4.75%
211 दिन से 269 दिन की एफडी पर - 5.00%
270 दिन से 364 दिन की एफडी पर - 5.50%
1 साल से 1 साल 6 महीने से कम की एफडी पर - 6.00%
1 साल 6 महीने से 2 साल से कम की एफडी पर - 6.25%
2 साल से 61 महीने से कम - 6.50%
61 महीने और उससे अधिक - 6.00%
फेडरल बैंक फिक्सड डिपाॅजिट रेट्स
7 से 29 दिन की एफडी पर - 2.75%
30 से 45 दिन की एफडी पर - 3.25%
46 दिन से 60 दिन की एफडी पर - 3.65%
61 दिन से 90 दिन की एफडी पर - 3.75%
91 दिन से 119 दिन की एफडी पर - 4.00%
120 दिन से 180 दिन की एफडी पर - 4.60%
181 दिन से 270 दिन की एफडी पर - 4.60%
271 दिन से एक साल से कम की एफडी पर- 4.75%
1 साल की एफडी पर - 5.45%
एक साल से अधिक लेकिन दो साल से कम की एफडी पर - 5.60%
2 साल से 749 दिन की एफडी पर - 5.75%
750 दिन की एफडी पर - 5.85%
751 दिन से 2221 दिन की एफडी पर - 5.75%
2222 दिन की एफडी पर - 5.95%
2223 दिन से 75 महीने से कम की एफडी पर - 5.75%
75 महीने की एफडी पर - 5.95%
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।