Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़These rules are changing on the 1 jan 2022 it will have a direct effect on your pocket - Business News India

नये साल पर बदल रहे हैं ये नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर 

1 जनवरी 2022 को जब आप नये साल का जश्न मना रहे होंगे तब आपके जीवन से जुड़े कई बदल चुके होंगे। जिसकी वजह से आपकी जेब पर भी असर पड़ेगा। आइए जानते हैं कि वो कौन से नियम हैं जो नए साल पर बदलने जा रहे...

Tarun Pratap Singh लाइव मिंट, नई दिल्ली Fri, 31 Dec 2021 02:02 PM
share Share

1 जनवरी 2022 को जब आप नये साल का जश्न मना रहे होंगे तब आपके जीवन से जुड़े कई बदल चुके होंगे। जिसकी वजह से आपकी जेब पर भी असर पड़ेगा। आइए जानते हैं कि वो कौन से नियम हैं जो नए साल पर बदलने जा रहे हैं- 

1- ATM से पैसा निकालना होगा महंगा- 10 जून 2021 को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से एक नोटिफिकेशन जारी किया जाता है। जिसमें कहा जाता है कि 1 जनवरी से फ्री लिमिट क्राॅस करने बाद ग्राहक को एटीएम से हर बार पैसा निकालने पर 20 की जगह 21 रुपये देने होंगे। बता दें, महीने में अभी अपने बैंक के एटीएम से 5 बार पैसा फ्री में निकाला जा सकता है। जबकि दूसरे बैंक के एटीएम से 3 बार पैसा मुफ्त में पैसा निकाल सकते हैं। 

2- EPFO से जुड़ी बड़ी अपडेट- साल का आज आखिरी दिन है। ऐसे में कई जरूरी काम को पूरा करने की आज लास्ट डेट है। यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) को आधार कार्ड (Aadhaar Card) से लिंक करने की आज आखिरी तारीख है। ऐसे में अगर EPFO सब्स्क्राइबर  आज यह काम निपटा नहीं लेते हैं तो नियोक्ता आपके खाते में मंथली पैसा ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे। यानी एक लापरवाही की वजह से आपको भारी नुकसान हो सकता है। 

EPFO की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार अगर कर्मचारी UAN को आधार से लिंक नहीं करते हैं तो नियोक्ता 1 जनवरी 2022 से कर्मचारी के खाते में मंथली निवेश नहीं कर पाएंगे। साथ ही निवेशक EPF खाते से कोई पैसा तबतक नहीं निकाल पाएंगे, जब तक UAN से आधार को लिंक नहीं कर लेंगे। 

3- इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक

इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक की तरफ 3 नवंबर 2021 को एक नोटिफिकेशन जारी किया जाता है जिसमें कहा गया है कि 1 जनवरी 2021 से पैसा निकालने पर लगने वाले शुल्क में बदलाव होगा। सेविंग अकाउंट से अगर कोई व्यक्ति महीने के 4 बार के फ्री लिमिट को क्राॅस करता है तो उसे अधिक पैसे का भुगतान करना होगा। 

4- बैंक लाॅकर से जुड़ा नियम - रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से जारी किए गए नोटिफिकेशन में कहा गया है कि 1 जनवरी 2022 से बैंक ग्राहकों के लाॅकर के साथ हुए फ्राॅड या चोरी की जिम्मेदारी से भाग नहीं सकत है। साथ ही ग्राहकों पर लाॅकर के अंदर मौजूद सामान के लिए जबरन इंश्योरेंस के लिए भी नहीं कह सकता है। 

5- जीवन प्रमाणपत्र जमा करने की आखिरी तारीख - जितने भी पेंशनर्स हैं उनको हर साल जीवन प्रमाणपत्र जमा करना होता है। ऐसा नहीं करने पर उनके पेंशन के भुगतान को रोक दिया जाता है। इस साल जीवन प्रमाणपत्र जमा करने की आखिरी तारीख पहले 30 नवंबर 2021 तक जिसे बढ़ाकर 31 दिसंबर तक कर दिया गया था। ऐसे में जो पेंशनभोगी दिए गए डेडलाइन तक जीवन प्रमाणपत्र जमा नहीं किया होगा उसको दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें