Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़these post office schemes are strong for everyone getting up to 8-20 percent interest

बिटिया हो या बुजुर्ग, हर किसी के लिए दमदार है पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम्स, 8.20% तक मिल रहा ब्याज

अगर आप अपनी जमा पूंजी को बेहतर रिटर्न के लिए निवेश करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है। बता दें कि पोस्ट ऑफिस ग्राहकों को ढेर सारी स्मॉल सेविंग स्कीम प्रोवाइड करवाती है।

लाइव हिन्दुस्तान नई दिल्लीMon, 21 Aug 2023 12:17 PM
share Share
पर्सनल लोन

Small Saving Schemes: अगर आप अपनी जमा पूंजी को बेहतर रिटर्न के लिए निवेश करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है। बता दें कि पोस्ट ऑफिस ग्राहकों को ढेर सारी स्मॉल सेविंग स्कीम प्रोवाइड करवाती है। पोस्ट ऑफिस की इन स्कीम्स में सुकन्या समृद्धि योजना, नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट, पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट और सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम शामिल हैं। इन सेविंग स्कीम्स के तहत आपको ब्याज तिमाही आधार पर मिलता है। आइए जानते हैं जुलाई–सितंबर तिमाही में मिल रहे ब्याज दरों के बारे में विस्तार से।

पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF)
पब्लिक प्रोविडेंट फंड यानी पीपीएफ एक लॉन्ग टर्म टैक्स सेविंग स्कीम है जो 15 साल बाद मेच्योर होती है। इस स्कीम के तहत ग्राहकों को 7.1 पर्सेंट का ब्याज मिलता है।

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम के तहत 60 साल की उम्र के कोई भी व्यक्ति अपने पूरे लाइफ के दौरान 30,0000 रुपये तक निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम के तहत ग्राहकों को 8.20 पर्सेंट का ब्याज मिल रहा है।

सुकन्या समृद्धि योजना
पोस्ट ऑफिस के द्वारा प्रोवाइड की जा रही पॉपुलर गर्ल चाइल्ड सेविंग स्कीम सुकन्या समृद्धि योजना के तहत ग्राहकों को 8 पर्सेंट का ब्याज मिल रहा है।

नेशनल सेविंग स्कीम 
5 साल के लॉक इन पीरियड वाली नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम के तहत ग्राहकों को 7.7 पर्सेंट का ब्याज मिल रहा है।

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम
पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम के तहत ग्राहकों को 7.40 पर्सेंट का ब्याज मिल रहा है।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेख