Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़these four public sector bank gives highest interest rates check details - Business News India

ये 4 सरकारी बैंक सेविंग अकाउंट पर दे रहे हैं सबसे अधिक ब्याज, SBI नहीं है इस लिस्ट में शामिल 

कुछ बैंकों ने फिक्सड डिपाॅजिट (Fixed Deposit) और सेविंग अकाउंट की दरों में इजाफा करना शुरू कर दिया है। आइए जानते हैं कि ऐसे चार सरकारी बैंक जो सेविंग अकाउंट पर सबसे बेहतर रिटर्न दे रहे हैं।

Tarun Pratap Singh लाइव मिंट, नई दिल्लीThu, 9 June 2022 09:05 AM
share Share

बुधवार को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) ने रेपो रेट (Repo Rate) में 50 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया है। इस इजाफे के बाद अब रेपो रेट 4.90% हो गया है। कुछ बैंकों ने फिक्सड डिपाॅजिट (Fixed Deposit) और सेविंग अकाउंट (Saving Account) की दरों में इजाफा करना शुरू कर दिया है। आइए जानते हैं कि ऐसे चार सरकारी बैंक जो सेविंग अकाउंट पर सबसे बेहतर रिटर्न दे रहे हैं। 

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) 

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया अपने ग्राहकों को सेविंग अकाउंट पर अधिकतम 3.55% ब्याज दे रहा है। बैंक की नई दरें 1 जुलाई 2022 से प्रभावी रहेंगी। 50 लाख रुपये तक पर बैंक 2.75% ब्याज दे रहा है। 50 लाख रुपये से अधिक और 100 करोड़ रुपये तक के बैलेंस पर 2.90% ब्याज दे रहा है। 100 करोड़ रुपये से अधिक और 500 करोड़ रुपये के बैलेंस वाले सेविंग अकाउंट पर 3.10% मिल रहा है। अगर 500 करोड़ रुपये से कम अधिक 1000 करोड़ रुपये से अधिक के बैलेंस पर 3.40% और 1000 करोड़ रुपये से अधिक पर 3.55% ब्याज मिल रहा है। 

केनरा बैंक (Canara Bank) 

केनरा बैंक अपने ग्राहको को कम से 2.90% ब्याज अपने ग्राहकों को सेविंग अकाउंट पर दे रहा है। बैंक की नई दरें 1 मार्च 2022 से प्रभावी हैं। 

50 लाख रुपये से कम के बैलेंस पर- 2.90%
50 लाख रुपये या उससे अधिक लेकिन 100 करोड़ रुपये से कम के बैलेंस पर- 2.90% 
100 करोड़ रुपये या उससे अधिक और 300 करोड़ रुपये से कम के बैलेंस पर- 3.05% 
300 करोड़ रुपये या उससे अधिक से लेकिन 500 करोड़ रुपये कम के बैलेंस पर- 3.05% 
500 करोड़ रुपये या उससे अधिक से लेकिन 1000 करोड़ रुपये कम के बैलेंस पर - 3.35% 
1000 करोड़ रुपये या उससे अधिक के अकाउंट बैलेंस पर- 3.50% 

बैंक ऑफ बड़ौदा 

बैंक ऑफ बड़ौदा एक लाख रुपये से 100 करोड़ रुपये तक वाले अकाउंट पर 2.75% ब्याज दे रहा है। बैंक की नई दरें 25 फरवरी 2022 से प्रभावी हैं। 

1 लाख रुपये तक के अकाउंट पर - 2.75% 
1 लाख से 100 करोड़ रुपये के अकाउंट पर- 2.75% 
100 करोड़ रुपये से अधिक लेकिन 200 करोड़ रुपये से कम- 2.85% 
200 करोड़ रुपये या उससे अधिक लेकिन 500 करोड़ रुपये से कम - 3.05% 
500 करोड़ रुपये या उससे अधिक लेकिन एक हजार करोड़ रुपये से कम - 3.25% 
1000 करोड़ रुपये या उससे अधिक - 3.30% 

पंजाब एंड सिंड बैंक 

10 करोड़ रुपये से कम के अकाउंट बैलेंस पर 3.00% ब्याज और 10 करोड़ रुपये या उससे अधिक के अकाउंट बैलेंस पर 3.20% ब्याज मिल रहा है। बता दें, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सेविंग अकाउंट पर सबसे कम ब्याज 2.70% दे रहा है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें