Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़these companies are distributing dividend and bonus shares record date near

4-4 कंपनियां बांट रही हैं डिविडेंड और बोनस शेयर, रिकॉर्ड डेट नजदीक

Bonus Stock: शेयर बाजार में इस हफ्ते हलचल रहने वाली है। जहां एक तरफ कई कंपनियों के आईपीओ आ रहे हैं। तो वहीं दूसरी तरफ कई कंपनियां शेयर बाजार में एक्स-डिविडेंड स्टॉक के तौर पर ट्रेड करेंगी।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 17 Dec 2023 11:10 AM
share Share
पर्सनल लोन

Dividend Stock: शेयर बाजार में इस हफ्ते हलचल रहने वाली है। जहां एक तरफ कई कंपनियों के आईपीओ आ रहे हैं। तो वहीं दूसरी तरफ कई कंपनियां शेयर बाजार में एक्स-डिविडेंड स्टॉक के तौर पर ट्रेड करेंगी। वहीं, 4 कंपनियां ऐसी हैं जो निवेशकों को एक्स-बोनस स्टॉक के तौर पर ट्रेड करेंगी। आइए एक-एक करके जानते हैं इनके विषय में - 

ये कंपनियां ट्रेड करेंगी एक्स-डिविडेंड -

1- Easy Trip Planners - कंपनी एक शेयर पर 10 पैसे का डिविडेंड निवेशकों को देगी। इस स्टॉक के लिए रिकॉर्ड डेट 19 दिसंबर 2023 तय हुआ है। 
2- Kovilpatti Lakshmi Roller Flour Mills - कंपनी एक शेयर पर 2 रुपये का डिविडेंड देने का फैसला किया है। रिकॉर्ड डेट 22 दिसंबर है। 
3- आर सिस्टम्स इंटरनेशनल लिमिटेड - कंपनी एक शेयर पर 6.8 रुपये का डिविडेंड देने का फैसला किया है। रिकॉर्ड डेट 22 दिसंबर है। 
4- सार्थक मेटल्स - कंपनी 22 दिसंबर को एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेगी। योग्य निवेशकों को हर एक शेयर पर 1 रुपये का डिविडेंड मिलेगा। 

कौन-कौन सी कंपनियां बांट रही हैं बोनस शेयर 

1- IFL Enterprises - कंपनी 10 शेयर पर शेयर बोनस के तौर पर देगी। एक्स-बोनस डेट 18 दिसंबर तय हुआ है। 
2- पॉल मर्चेंट्स - शेयर बाजार में कंपनी 19 दिसंबर को एक्स-बोनस ट्रेड करेगी। योग्य निवेशकों को 1 शेयर पर 2 शेयर बोनस के तौर पर दिाय जाएगा। 
3- Alphalogic Techsys - कंपनी 3 शेयरों पर 1 शेयर बोनस देगी। रिकॉर्ड डेट 22 दिसंबर तय किया गया है। 
4- एक्सिटा कॉटन - ये कंपनी भी 3 शेयर पर 1 शेयर बोनस देगी। इसके लिए भी तय रिकॉर्ड डेट 22 दिसंबर 2023 है। 

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।)

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेख