Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़These banks are giving the highest interest on FD you will get strong returns - Business News India

FD पर ये बैंक दे रहे सबसे ज्यादा ब्याज, मिलेगा तगड़ा रिटर्न, जल्दी से चेक कर लें सारे रेट्स

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने बढ़ती महंगाई को काबू करने के लिए मई के बाद लगातार अंतराल पर रेपो रेट में इजाफा किया है। रेपो रेट में इजाफे के बाद कई बड़े बैंकों ने अपने FD रेट में इजाफा किया है।

Ashutosh Kumar लाइव मिंट, नई दिल्लीTue, 22 Nov 2022 10:18 AM
share Share
पर्सनल लोन

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने बढ़ती महंगाई को काबू करने के लिए मई के बाद लगातार अंतराल पर रेपो रेट में इजाफा किया है। रेपो रेट में इजाफे के बाद कई बड़े बैंकों ने अपने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) रेट में इजाफा किया है। फिक्स्ड डिपॉजिट्स के इंटरेस्ट रेट्स बढ़ाने में बड़े बैंकों के अलावा प्राइवेट और कई स्मॉल फाइनेंस बैंक भी शामिल हैं। बड़े बैंकों में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक हैं जो अपने कस्टमर्स को एफडी करने पर ज्यादा ब्याज ऑफर कर रहे हैं। आइए जानते हैं कि कौन सा बैंक अपने कस्टमर्स को सबसे अधिक ब्याज दे रहा है।  

एक्सिस बैंक दे रहा 6.50% का ब्याज
एक्सिस बैंक (Axis Bank) अपने कस्टमर्स को 7 दिन से 45 दिन की एफडी पर 3.50 पर्सेंट, 46 से 60 दिन की एफडी पर 4 पर्सेंट, 61 दिन से 6 महीने की एफडी पर 4.50 पर्सेंट, 6 महीने से 9 महीने की एफडी पर 5.25 पर्सेंट, 9 महीने से 1 साल की एफडी पर 5.50 पर्सेंट, 1 साल से 15 महीने की एफडी पर 6.25 पर्सेंट, 15 महीने से 18 महीने की एफडी पर 6.40 पर्सेंट, 18 महीने से 3 साल की एफडी पर 6.50 पर्सेंट और 3 साल से 10 साल की एफडी पर 6.50 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। एक्सिस बैंक की बढ़ी हुई ब्याज दरें 15 नवंबर से लागू हैं। 

एचडीएफसी बैंक के लेटेस्ट एफडी रेट्स
प्राइवेट सेक्टर लेंडर एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) 7 दिन से 10 साल की एफडी पर अपने सामान्य ग्राहकों को 3 पर्सेंट से 6.50 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। जबकि इसी टाइम पीरियड पर बैंक अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 3.50 पर्सेंट से 7 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। इसके अलावा, एचडीएफसी बैंक 5 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर 5 साल 1 दिन से 10 साल के टाइम पीरियड पर सीनियर सिटीजन को 0.50 पर्सेंट के एडिशनल भी 0.25 पर्सेंट का ब्याज देगा। यह स्पेशल डिपॉजिट 18 मई 2020 से लेकर 31 मार्च 2023 तक वैलिड है।

सीनियर सिटीजन को एडिशनल 0.50% इंटरेस्ट दे रहा SBI
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) 7 दिन से लेकर 10 साल की एफडी पर अपने सामान्य नागरिकों को 3 पर्सेंट से 6.25 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। वहीं, बैंक अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को इसी टाइम पीरियड के लिए 3.50 पर्सेंट से 6.90 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। इसके अलावा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 60 साल से अधिक की आयु के एसबीआई पेंशनर्स और सीनियर सिटीजन ग्राहकों को जेनरल रेट से एडिशनल 0.50 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। बैंक की बढ़ी हुई नई ब्याज दरें 22 अक्टूबर से लागू हैं। 

आईसीआईसीआई बैंक ने इंटरेस्ट रेट में किया 30 बेसिस प्वाइंट का इजाफा
आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर अपने सभी टाइम पीरियड के लिए इंटरेस्ट रेट में 30 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया है। इंटरेस्ट रेट में इस इजाफे के बाद बैंक अपने सामान्य ग्राहकों को 7 दिन से 10 साल की एफडी पर 3 पर्सेंट से 6.60 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। वहीं इसी टाइम पीरियड के लिए बैंक अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 3.50 पर्सेंट से 7 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। इंटरेस्ट रेट में इजाफा 16 नवंबर से लागू है।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेख