these 6 mutual funds are amazing gave tremendous returns in 3 years investors are rich - Business News India कमाल के हैं ये 6 म्यूचुअल फंड, 3 साल में दिया ताबड़तोड़ रिटर्न, निवेशक मालामाल, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिजनेस न्यूज़these 6 mutual funds are amazing gave tremendous returns in 3 years investors are rich - Business News India

कमाल के हैं ये 6 म्यूचुअल फंड, 3 साल में दिया ताबड़तोड़ रिटर्न, निवेशक मालामाल

अगर आप म्यूचुअल फंड में निवेश करके बंपर रिटर्न कमाने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। पिछले कुछ समय में मिड कैप इक्विटी फंड ने निवेशकों को ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 3 Sep 2023 11:00 AM
share Share
Follow Us on
कमाल के हैं ये 6 म्यूचुअल फंड, 3 साल में दिया ताबड़तोड़ रिटर्न, निवेशक मालामाल

अगर आप म्यूचुअल फंड में निवेश करके बंपर रिटर्न कमाने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। पिछले कुछ समय में मिड कैप इक्विटी फंड ने निवेशकों को ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है। मिड कैप इक्विटी फंड को ही मिड कैप म्यूचुअल फंड भी कहा जाता है। ईटी में छपी एक खबर के अनुसार, इनमें से कुछ म्यूचुअल फंड ने अपने निवेशकों को 35 पर्सेंट से अधिक का रिटर्न दिया है। आइए जानते हैं ऐसे ही 6 मिड कैप म्यूचुअल फंड के बारे में। बता दें कि म्यूचुअल फंड में निवेश जोखिमों के अधीन है।

1. क्वांट मिड कैप फंड
वैल्यू रिसर्च फंड रेटिंग के अनुसार, क्वॉन्ट मिड कैप फंड ने अपने निवेशकों को पिछले 3 साल में 35.51 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। बता दें कि इस मिड कैप फंड का नेट ऐसेट 2531.32 करोड़ रुपये है।

2. Motilal Oswal Midcap Fund
मोतीलाल ओसवाल मिड कैप फंड ने अपने निवेशकों को पिछले 3 साल के निवेश पर 34.23 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। बता दें कि इस मिड का फंड का नेट ऐसेट 5236.88 करोड़ रुपये है।

3. SBI Magnum Midcap Fund
एसबीआई के इन म्यूचुअल फंड नें पिछले 3 साल में निवेशकों को 32.48 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। इस मिडकैप फंड का नेट ऐसेट 11808.91 करोड़ रुपये है।

4. निप्पॉन इंडिया ग्रोथ फंड
निप्पॉन इंडिया ग्रोथ फंड में पिछले 3 सालों में जिन निवेशकों ने निवेश किया है उन्हें 31.12 पर्सेंट का बंपर रिटर्न मिला है। बता दें कि इस मिड कैप फंड का नेट ऐसेट 17349.69 करोड़ रुपये है।

5. Mirae Asset Midcap Fund
इस इक्विटी फंड का नेट ऐसेट 11,359.71 करोड़ रुपये है। इस मिड कैप फंड ने अपने निवेशकों को पिछले 3 सालों में 30.59 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। 

6. PGIM India Midcap Opportunities Fund
इस मिड कैप म्यूचुअल फंड ने अपने निवेशकों को पिछले 3 साल में 29.87 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। दूसरी ओर जानकारी के लिए बता दें कि इस मिड कैप फंड का नेट ऐसेट 9261.06 करोड़ रुपये है।

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।