छप्परफाड़ कमाई: इस साल इन 5 शेयरों ने दिया 500% तक का रिटर्न; क्या आपके पास है कोई?
Share Market Latest Updates: BSE में इस साल अब तक 5.83% की गिरावट देखने को मिली है। लेकिन इस उतार और चढ़ाव के बावजूद भी कई स्टॉक ने इस मुश्किल दौर में भी निवेशकों को मालामाल बना दिया है।
रूस और यूक्रेन युद्ध की वजह से इस साल शेयर बाजार (Share Market Live Update) में अनिश्चितता का माहौल बना हुआ है। इस दौरान नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज यानी निफ्टी 5.74% टूट गया। वहीं, BSE में इस साल अबतक 5.83% की गिरावट देखने को मिली है। लेकिन इस उतार और चढ़ाव के बावजूद भी कई स्टाॅक ने इस मुश्किल दौर में भी निवेशकों को मालामाल बना दिया है। आइए डालते हैं एक नजर ऐसे ही पांच स्टाॅक पर -
1- Sonal Adhesive: इस स्मॉल कैप कंपनी के शेयर का भाव 9.80 रुपये से बढ़कर 50.70 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। साल 2022 में इस स्टॉक ने निवेशकों को 415% का रिटर्न दिया है। इस पेनी स्टाॅक के शेयर उच्चतम स्तर 50.70 रुपये था। जबकि 52 सप्ताह का न्यूनतम स्तर 5.73 रुपये था।
2- VCU डाटा मैनेजमेंट: साल 2022 में इस स्टॉक ने निवेशकों 500% रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर का भाव इस दौरान 10.46 रुपये से बढ़कर 61.90 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है। कंपनी का मार्केट 95 करोड़ रुपये का है। 52 सप्ताह के प्रदर्शन की अगर बात करें तो इस स्टॉक उच्चतम स्तर 65.20 रुपये रहा है। जबकि न्यूनतम स्तर 5.47 रुपये था।
3- ABC गैस: इस साल की शुरुआत में इस कंपनी के शेयर का भाव 13 रुपये था। जोकि अब बढ़कर 39.75 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। इस साल अबतक इस स्टॉक ने निवेशकों को 200% तक रिटर्न दिया है। कंपनी का मार्केट कैप 7करोड़ रुपये है।
4- Response Infromatics: इस माइक्रो कैप कंपनी के शेयरों में इस साल अपट्रेंड देखा गया है। कंपनी के स्टॉक ने 12.96 रुपये से 50.05 रुपये के लेवल पर छलांग लगाई है। कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 37 करोड़ रुपये का है।
5- Dhruva कैपिटल: इस पेनी स्टाॅक ने भी इस साल निवेशकों को मालामाल किया है। इस साल की शुरुआत में 4.54 रुपये में बिकने वाले इस शेयर का भाव 24.10 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है। साल 2022 में अबतक इस पेनी स्टाॅक ने 430% का रिटर्न दिया है। कंपनी का मार्केट कैप 7 करोड़ है।
स्टोरी क्रेडिटः लाइव मिंट
(डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।