SBI सहित ये 4 बैंक दे रहे FD पर 8% से अधिक तक ब्याज, टैपकर जानें डिटेल्स
अपनी जमा पूंजी को फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में निवेश करना बहुत ही सुरक्षित विकल्प माना जाता है। लगभग सभी बैंक अपने ग्राहकों को 7 दिन से 10 साल की अवधि के लिए टर्म डिपॉजिट प्रोवाइड करवाते हैं।
Fixed Deposits: अपनी जमा पूंजी को फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में निवेश करना बहुत ही सुरक्षित विकल्प माना जाता है। लगभग सभी बैंक अपने ग्राहकों को 7 दिन से 10 साल की अवधि के लिए टर्म डिपॉजिट प्रोवाइड करवाते हैं। पिछले करीब 2 सालों से रेपो रेट में लगातार इजाफे के कारण देश के कई बड़े प्राइवेट और सरकारी बैंकों ने अपने एफडी रेट्स में इजाफा किया है। आइए आज हम जानते हैं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और केनरा बैंक में से सबसे ज्यादा ब्याज कौन दे रहा है।
एक्सिस बैंक
एक्सिस बैंक अपने जनरल कस्टमर्स को 7 दिन से 10 साल की अवधि पर 3.50 पर्सेंट से 7.30 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। दूसरी ओर बैंक इसी टाइम पीरियड के लिए अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 3.50 पर्सेंट से 8.05 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। ये ब्याज दरें 14 अगस्त से लागू हैं।
केनरा बैंक
केनरा बैंक अपने जनरल कस्टमर्स को 7 दिन से 10 साल की एफडी पर 4 पर्सेंट से 7.25 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। दूसरी ओर बैंक इसी समयावधि के लिए अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 4 पर्सेंट से 7.75 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। ये ब्याज दरें 12 अगस्त से लागू है।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
एसबीआई अपने जनरल कस्टमर्स को 7 दिन से 10 साल की एफडी पर 3 पर्सेंट से 7.01 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। दूसरी ओर बैंक अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को इसी समयावधि के लिए एडिशनल 50 बेसिस प्वाइंट का ब्याज दे रहा है। एसबीआई कि ये ब्याज दरें 15 फरवरी से लागू है।
एचडीएफसी बैंक
एचडीएफसी बैंक ने 7 दिन से 10 साल की एफडी पर अपने ग्राहकों को 3 पर्सेंट से 7.25 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। जबकि बैंक इसी समयावधि के लिए अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 3.50 पर्सेंट से 7.50 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। बैंक की ये ब्याज दरें 29 मई से लागू है।
आइसीआइसीआइ बैंक
आईसीआईसीआई बैंक अपने जनरल कस्टमर्स को 7 दिन से 10 साल की एफडी पर 3 पर्सेंट से 7.10 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। दूसरी ओर बैंक इसी समयावधि के लिए अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 3.50 पर्सेंट से 7.60 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। बैंक की ये ब्याज दरें 24 फरवरी से लागू है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।