Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़these 3 schemes are a boon for senior citizens they will get guaranteed returns with regular monthly income - Business News India

सीनियर सिटीजन के लिए वरदान हैं ये 3 धांसू स्कीम, नियमित मासिक आय के साथ मिलेगा गारंटीड रिटर्न

अगर आप 60 साल से अधिक उम्र के नागरिक हैं तो यह खबर आपके लिए है। इस उम्र के बाद अधिकांश लोग अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए एक नियमित इनकम की तलाश में रहते हैं।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 9 Sep 2023 10:22 AM
share Share
Follow Us on

Senior Citizen: अगर आप 60 साल से अधिक उम्र के नागरिक हैं तो यह खबर आपके लिए है। इस उम्र के बाद अधिकांश लोग अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए एक नियमित इनकम की तलाश में रहते हैं। इसमें बैंकों और सरकार की कुछ सेविंग और डिपॉजिट  स्कीम आपकी मदद कर सकते हैं। इस स्कीम में निवेश करने पर आपको अच्छा-खासा पैसा नियमित ब्याज के तौर पर मिल जाता है। इसके अलावा, आपको टैक्स पर छूट भी मिल जाती है। आइए जानते हैं ऐसे 3 स्कीम के बारे में जो आपको अच्छे इनकम की गारंटी देते हैं।

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS) में 60 साल से अधिक आयु के ग्राहक निवेश कर सकते हैं। बता दें कि इस स्कीम में ब्याज तिमाही आधार पर मिलता है। जबकि पूरा पैसा आपको 5 साल की लॉक-इन पीरियड की अवधि पूरा होने पर ही मिलता है। इस स्कीम में ग्राहक मिनिमम 1,000 रुपये से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं। इसके अलावा, इस स्कीम में आपको धारा 80c के तहत टैक्स छूट भी मिलता है। 

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम
पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (POMIS) एक छोटी सेविंग स्कीम में है जिसमें ग्राहक 5 साल के लिए निवेश कर सकते हैं। यहां आप सिंगल खाते में अधिकतम 9 लाख रुपये जबकि ज्वाइंट खाते में 15 लाख रुपये का निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम में आपको मंथली बेसिस पर ब्याज मिलता है।

फिक्स्ड डिपॉजिट
अगर सीनियर सिटीजन ग्राहक अपनी जमा पूंजी को निवेश करके एक निश्चित अवधि के बाद गारंटीड रिटर्न पाना चाहते हैं तो फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) एक अच्छा विकल्प हो सकता है। एफडी करने पर अधिकांश बैंक आमतौर पर सीनियर सिटीजन को एफडी पर दी जाने वाली सामान्य ब्याज दरों के अलावा 0.50 पर्सेंट का अतिरिक्त ब्याज देते हैं। आपको ब्याज की राशि मासिक, तिमाही, छमाही और सालाना आधार पर मिलता है।

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें