These 3 mutual fund indices are amazing Up to 50 percent return in 1 year कमाल के हैं ये 3 म्यूचुअल फंड इंडेक्स! 1 साल में 50% तक का रिटर्न, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिजनेस न्यूज़These 3 mutual fund indices are amazing Up to 50 percent return in 1 year

कमाल के हैं ये 3 म्यूचुअल फंड इंडेक्स! 1 साल में 50% तक का रिटर्न

Mutual Fund 2024: म्यूचुअल फंड्स में भी निवेश के अलग-अलग जरिया है। इनमें से एक है इंडेक्स म्यूचुअल फंड है। पिछले एक साल के दौरान इंडेक्स म्यूचुअल फंड ने निवेशकों को 53 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

Tarun Singh लाइव मिंट, नई दिल्लीSat, 13 Jan 2024 03:33 PM
share Share
Follow Us on
कमाल के हैं ये 3 म्यूचुअल फंड इंडेक्स! 1 साल में 50% तक का रिटर्न

Mutual Funds: म्यूचुअल फंड्स में भी निवेश के अलग-अलग जरिया है। इनमें से एक है इंडेक्स म्यूचुअल फंड है। पिछले एक साल के दौरान इंडेक्स म्यूचुअल फंड ने निवेशकों को 53 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। बता दें, इंडेक्स फंड्स ऐसे म्यूचुअल फंड्स हैं जो मिलते-जुलते स्टॉक में निवेश करते हैं। यहां रिस्क थोड़ा कम ही होता है। साथ म्यूचुअल इंडेक्स फंड का मैनेजमेंट कॉस्ट भी कम है। 

स्मॉल कैप इंडेक्स म्यूचुअल फंड 

स्मॉल कैप इंडेक्स फंड निफ्टी स्मॉलकैप 250 और बीएसई 250 स्मॉल कैप के प्रदर्शन को दर्शाता है। मिंट के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार मोतीलाल ओसवाल निफ्टी स्मॉलकैप 250 इंडेक्स, निप्पन इंडिया निफ्टी स्मॉलकैप 250 इंडेक्स फंड और मोतीलाल ओसवाल निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स फंड कुछ बेहतर प्रदर्शन करने वालों में से एक हैं। इन फंड्स ने पिछले एक साल के दौरान निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। 

1- मोतीलाल ओसवाल निफ्टी स्मॉल कैप 250 इंडेक्स फंड रेगुलर ग्रोथ 

पिछले एक साल के दौरान इस फंड ने निवेशकों को 53.33 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। जोकि निफ्टी 250 इंडेक्स के 54.97 प्रतिशत की अपेक्षा कम है। बता दें, बीते 3 साल के दौरान इस फंड ने निवेशकों को 30.69 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। 

1 साल - 53.33 प्रतिशत 
3 साल - 30.69 प्रतिशत 

मोतीलाल ओसवाल निफ्टी स्मॉलकैप 250 इंडेक्स फंड ने बीएसई लिमिटेड, साइंट लिमिटेड, केईआई इंडस्ट्रीज लिमिटेड, एंजल वन, आईडीएफसी लिमिटेड, आरबीएल बैंक, सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज (इंडिया) लिमिटेड, सोनाटा सॉफ्टवेयर लिमिटेड में निवेश किया है। 

2- निप्पन इंडिया निफ्टी स्मॉल कैप 250 इंडेक्स फंड रेगुलर ग्रोथ 

पिछले एक साल के दौरान इस फंड ने 53.06 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। वहीं, बीते 3 साल में निवेशकों को 30.68 प्रतिशत का रिटर्न मिला है। 

1 साल - 53.06 प्रतिशत 
3 साल - 30.68 प्रतिशत 

निप्पन के इस फंड ने बीएसई लिमिटेड, साइंट लिमिटेड, आरबीएल बैंक, एंजल वन जैसे कंपनियों के शेयरों में निवेश किया है। 

3- मोतीलाल ओसवाल निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स फंड रेगुलर ग्रोथ 

इस मिडकैप फंड ने निवेशकों को 47.02 प्रतिशत का रिटर्न पिछले एक साल के दौरान दिया है। जोकि निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स के 48.35 प्रतिशत रिटर्न की अपेक्षा कम है। बीते 3 साल में कंपनी ने 27.65 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। 

1 साल - 47.02 प्रतिशत 
3 साल - 27.65 प्रतिशत 

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।)

जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।