these 3 companies making electric buses eye is on the order of 10000 buses इलेक्ट्रिक बस बनाने वाले इन 3 कंपनियों पर रखिए नजर, 10,000 बसों के ऑर्डर पर है निगाह, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़these 3 companies making electric buses eye is on the order of 10000 buses

इलेक्ट्रिक बस बनाने वाले इन 3 कंपनियों पर रखिए नजर, 10,000 बसों के ऑर्डर पर है निगाह

Ev-Bus: अंतरिम बजट में सरकार की तरफ से 1300 करोड़ रुपये का आवंटन पीएम-ई बस सेवा के लिए किया गया है। इस योजना के जरिए 169 शहरों में 10,000 इलेक्ट्रिक बसें पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए लगाई जाएंगी।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 4 Feb 2024 01:46 PM
share Share
Follow Us on
इलेक्ट्रिक बस बनाने वाले इन 3 कंपनियों पर रखिए नजर, 10,000 बसों के ऑर्डर पर है निगाह

अंतरिम बजट से एक बात को साफ हो गई है कि सरकार ईलेक्ट्रिक व्हीकल्स को तेजी के साथ बढ़वा देने जा रही है। अंतरिम बजट में सरकार की तरफ से 1300 करोड़ रुपये का आवंटन पीएम-ई बस सेवा के लिए किया गया है। इस योजना के जरिए 169 शहरों में 10,000 इलेक्ट्रिक बसें पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए लगाई जाएंगी। बता दें, बजट में फास्टर एडॉप्शन एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑफ हाइब्रिड एंड इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (FAME) के तहत 2671 करोड़ रुपये आंवटित किए गए हैं। आइए जानते हैं सरकार की इन स्कीम्स का फायदा किन कंपनियों को मिल सकता है - 

1- टाटा मोटर्स (Tata Motors)

ऑटोमोबाइल सेक्टर में टाटा मोटर्स एक मजबूत कंपनी है। मौजूदा समय में टाटा मोटर्स एसयूवी, बसें, ट्रक, डिफेंस गाड़ियां बनाती है। कंपनी का फोकस इलेक्ट्रिक गाड़ियों की तरफ बढ़ा है। हाल ही में टाटा मोटर्स ने जम्मू में इलेक्ट्रिक बसों की सप्लाई की है। 

दिसंबर क्वार्टर में कंपनी का नेट प्रॉफिट 134 प्रतिशत के इजाफे के साथ 7145 करोड़ रुपये रहा है। बता दें, शुक्रवार को कंपनी के शेयरों का भाव 882.80 रुपये प्रति शेयर था। 

2- जेबीएम ऑटो (JBM Auto)

जेबीएम ऑटो और उनकी सब्सिडियरी कंपनियों के पास मिलाकर 5000 इलेक्ट्रिक बसों का ऑर्डर है। कंपनी को ये ऑर्डर गुजरात, हरियाणा, दिल्ली, तेलंगाना और उड़ीसा से मिला है। शुक्रवार को कंपनी के शेयरों का भाव 1968 रुपये था। 

3- ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक लिमिटेड (Olectra Greentech Ltd)

इस कंपनी के पास मौजूदा समय में 8209 बसों का ऑर्डर है। कंपनी के पास हर साल 5000 इलेक्ट्रिक बस बनाने का ऑर्डर है। जिसे कंपनी 10,000 बसें तक बढ़ा सकती है। दिसंबर में कंपनी को मुंबई से 40 इलेक्ट्रिक बसों का ऑर्डर मिला था। बता दें, शुक्रवार को इस कंपनी के शेयरों का भाव 1783.20 रुपये पर था। 

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।)

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।