PSU कंपनी के शेयरों में आई अचानक 8% की उछाल, तेजी के पीछे क्या है वजह?
PSU कंपनी ओएनजीसी (ONGC Share price) के शेयरों की कीमतों में आज यानी सोमवार को 8 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। निफ्टी-50 में आज सबसे अधिक तेजी हासिल करने वाला यह स्टॉक बना।
Stock Market: सरकारी कंपनी ओएनजीसी (ONGC Share) के शेयरों की कीमतों में आज यानी सोमवार को 8 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। निफ्टी-50 में आज सबसे अधिक तेजी हासिल करने वाला यह स्टॉक बना। पीएसयू स्टॉक एक समय अपने 52 वीक हाई 254.16 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था।
क्यों देखने को मिली यह तेजी?
कच्चे तेल की कीमतों में आई उछाल की वजह से निवेशकों का भरोसा ओएनजीसी की तरफ बढ़ा है। क्रूड ऑयल जनवरी की शुरुआत में 75 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा था। जोकि बढ़कर 82 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गया है। कच्चे तेल की कीमतों आई तेजी की बड़ी हूती विद्रोहियों का आक्रमण है।
हूती विद्रोही लगातार रेड सी में ऑयल टैंकर्स पर हमला कर रहे हैं। जिस वजह तेल के व्यापार पर गहरा संकट मंडरा रहा है। इसी डर की वजह से क्रूड ऑयल की कीमतों में उछाल आई है।
एक्सपर्ट क्या उम्मीद कर रहे हैं?
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने पहले ही कच्चे तेल की कीमतों में तेजी का अनुमान जताया था। ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि वित्त वर्ष 2025-26 के दौरान तेल 85 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच सकता है। बता दें, कच्चे तेल की कीमतों में तेजी का मतलब हुआ कि आने वाले समय में सरकार विंडफॉल टैक्स में इजाफा देखने को मिल सकता है।
6 महीने में 45% का शेयर
इस पीएसयू स्टॉक की कीमतों में पिछले एक महीने के दौरान 45 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, बीते एक साल में कंपनी के शेयरों का भाव 65 प्रतिशत बढ़ चुका है। बता दें, कंपनी में सरकार की कुल हिस्सेदारी 58.9 प्रतिशत की है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।