SBI सहित सभी सरकारी बैंकों के प्रमुखों का कार्यकाल बढ़ सकता है 2 साल
यह कदम मौजूदा एसबीआई चेयरमैन दिनेश खारा को फायदा पहुंचाएग जो अगले साल 63 साल के हो जाएंगे। खारा को अभी तक विस्तार नहीं मिला है क्योंकि उनका 3 साल का कार्यकाल अक्टूबर में समाप्त हो रहा है।
भारत सरकार पब्लिक सेक्टर के बैंकों के प्रबंध निदेशकों (MD) और मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (CEO) के रिटायरमेंट की उम्र 2 साल बढ़ाने पर विचार कर रही है। ईटी में छपी एक खबर के अनुसार, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के चेयरमैन की रिटायरमेंट की उम्र भी 63 से बढ़कर 65 हो सकती है। यह कदम मौजूदा एसबीआई चेयरमैन दिनेश खारा को फायदा पहुंचाएग जो अगले साल 63 साल के हो जाएंगे। खारा को अभी तक विस्तार नहीं मिला है क्योंकि उनका 3 साल का कार्यकाल अक्टूबर में समाप्त हो रहा है।
अब 65 में रिटायर होंगे एलआईसी चेयरमैन
इस मामले से वाकिफ एक अधिकारी के अनुसार, एसबीआई को छोड़कर पब्लिक सेक्टर के बैंकों के प्रमुखों की रिटायरमेंट की उम्र फिलहाल 60 साल है जिसे बढ़ाकर 62 साल किया जा सकता है। वहीं, एलआईसी के चेयरमैन की उम्र भी बढ़कर 65 साल हो जाएगी। बता दें कि, सरकार ने पिछले साल एमडी और सीईओ के लिए अधिकतम कार्यकाल 5 साल से बढ़ाकर 10 साल कर दिया था। यह नियम सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में पूर्णकालिक निदेशकों पर भी लागू होता है।
सरकार ने पिछले साल जारी किया था नोटिफिकेशन
जानकारी के लिए बता दें कि सरकार ने 17 नवंबर, 2022 को एक नोटिफिकेशन जारी करके सरकारी बैंकों के सीईओ और एमडी के कार्यकाल को 5 साल से बढ़कर 10 साल कर दिया था। हालांकि, इस नोटिफिकेशन के अनुसार, रिटायरमेंट की उम्र पहले की तरह 60 साल ही रहेगी। इस नोटिफिकेशन के अनुसार, यह नियम सरकारी बैंकों के होल–टाइम डायरेक्टर पर भी लागू होगा।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।