Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़The storm of decline in the American stock markets has stopped today the domestic market is also expected to bounce

आज घरेलू स्टॉक मार्केट में उछाल की उम्मीद, अमेरिकी शेयर बाजारों में थम गया गिरावट का तूफान

सिलिकॉन वैली बैंक और सिग्नेचर बैंक के बंद होने के बाद अमेरिकी शेयर बाजारों में पिछले 5 दिन से चल रहा गिरावट का तूफान अब थम गया है। उम्मीद है आज घरेलू शेयर बाजार में भी गिरावट का सिलसिला रुकेगा।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 15 March 2023 08:05 AM
share Share

सिलिकॉन वैली बैंक और सिग्नेचर बैंक के बंद होने के बाद अमेरिकी शेयर बाजारों में पिछले 5 दिन से चल रहा गिरावट का तूफान अब थम गया है। उम्मीद है आज घरेलू शेयर बाजार में भी गिरावट का सिलसिला रुकेगा। अमेरिकी शेयर बाजार का प्रमुख संवेदी सूचकांक डाऊ जोन्स मंगलवार को 336 अंक ऊपर बंद हुआ। बैंक शेयरों के रिबाउंड के चलते 5 दिन बाद अमेरिकी बाजारों में मंगलवार को तेजी आई।

डाऊजोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज पांच दिन की गिरावट का सिलसिला टूटते हुए 336.26 अंक या 1.06% की बढ़त के साथ 32,155.40 पर बंद हुआ। वहीं, एस एंड पी 500 ने भी  1.65% की बढ़त हासिल की और  3,919.29 पर बंद हुआ। जबकि, नैस्डैक कंपोजिट  2.14% चढ़कर 11,428.15 पर बंद हुआ।

वॉलस्ट्रीट में बैंक शेयरों में खरीदारी को लेकर निवेशकों का उत्साह दोपहर बाद कुछ फीका पड़ गया, लेकिन जल्द ही निवेशकों को विश्वास हो गया कि सिलिकॉन वैली और सिग्नेचर की तरह उनके वेल्थ का नुकसान नहीं होगा। बता दें नियामकों ने रविवार को कहा था कि उन्होंने दोनों बैंकों में सभी जमाकर्ताओं को बैकस्टॉप करने की योजना बनाई है। इसके बाद बैंकों के शेयरों में मंगलवार को रिबाउंड देखने को मिला।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें