Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़The last date for linking EPF account with Aadhaar Card is near - Business News India

EPF अकाउंट को आधार से लिंक करने की आखिरी तारीख है नजदीक

इम्प्लाॅयी प्रोविडेंट फंड ऑर्गनाइजेशन (EPFO) निवेशकों के लिए बड़ी खबर है। ईपीएफओ निवेशकों को आधार लिंक करवाना अनिवार्य हो गया है। अगर ऐसा नहीं करते हैं तो आने वाले दिनों में उन्हे परेशानी हो...

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्ली Sat, 7 Aug 2021 05:16 PM
share Share
Follow Us on

इम्प्लाॅयी प्रोविडेंट फंड ऑर्गनाइजेशन (EPFO) निवेशकों के लिए बड़ी खबर है। ईपीएफओ निवेशकों को आधार लिंक करवाना अनिवार्य हो गया है। अगर ऐसा नहीं करते हैं तो आने वाले दिनों में उन्हे परेशानी हो उठानी पड़ सकती है। आपको बता दें कि EPFO और आधार को लिंक करने की आखिरी तारीख 1 सितंबर 2021 है। 

ईपीएफओ ने सोशल सिक्योरिटी कोड 2020 के तहत आधार लिंक का फैसला लिया था। इस नियम के तहत सभी अकाउंट होल्डर्स का यूएएन भी आधार वेरिफाइड होना आवश्यक है। ऐसे में आप ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सबसे पहले अपने अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक कर लें और यूएएन को भी आधार वेरिफाइड कर लें, ताकि आपको खाते में कंपनी की ओर से जमा होने वाले पैसे में कोई दिक्कत ना हो। आइए जानें पीएफ खाते से आधार लिंक करने का तरीका..

सबसे पहले आप  EPFO पोर्टल epfindia.gov.in पर जाएं और दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें...

  • epfindia.gov.in पर लॉगइन करें
  • 'Online Services' ऑप्शन में  'e-KYC portal' पर जाएं और Link UAN Aadhaar पर क्लिक करें
  • यहां UAN नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें
  •  आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगी
  •  अब OTP और 12 अंकों के Aadhaar number को डालें
  • इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें
  • अब  OTP Verification ऑप्शन पर क्लिक करें। अपने आधार विवरण के सत्यापन के लिए अपने आधार नंबर से जुड़े मेल के लिए पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी बनाएं।

Gold Return: अगले 5 साल में सोना होगा 1 लाख के पार? एक्सपर्ट के हैं ये अनुमान 

ईपीएफओ आपके आधार-ईपीएफ लिंकिंग के ऑथन्टिकेशन के लिए आपके नियोक्ता से संपर्क करेगा। एक बार जब रिक्रूटर आपके आधार सीडिंग को ईपीएफ खाते से प्रमाणित कर देता है, तो आपका ईपीएफ खाता आपके आधार नंबर से जुड़ जाएगा।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें