10 रुपये से 220 रुपये पर पहुंचा यह शेयर, अब करोड़ों शेयरों की डील, क्वांट MF ने भी खरीदे हैं 600000 शेयर
TFCI के शेयरों ने 6 महीने में ही निवेशकों का पैसा दोगुना कर दिया है। कंपनी के शेयर मंगलवार को 5% की तेजी के साथ 220.05 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में 4 ब्लॉक डील्स होने की खबर है।
टूरिज्म फाइनेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (TFCI) के शेयरों में रॉकेट सी तेजी आई है। कंपनी के शेयर मंगलवार को 5 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 220.05 रुपये पर पहुंच गए हैं। टूरिज्म फाइनेंस कॉरपोरेशन के शेयरों में यह तेजी 4 ब्लॉक डील्स होने की खबर सामने आने के बाद आई है। कुल 1.18 करोड़ शेयरों की ब्लॉक डील्स हुई है। यह डील 210 रुपये प्रति शेयर के दाम पर हुई है और डील्स का टोटल वैल्यूएशन 248 करोड़ रुपये का है। दिग्गज म्यूचुअल फंड क्वांट (Quant) ने भी टूरिज्म फाइनेंस कॉरपोरेशन पर दांव लगाया हुआ है।
10 रुपये से 220 रुपये पर पहुंचे कंपनी के शेयर
टूरिज्म फाइनेंस कॉरपोरेशन (TFCI) के शेयरों में पिछले कुछ साल में जबरदस्त तेजी आई है। कंपनी के शेयर 18 जून 2004 को 10.12 रुपये पर थे। टूरिज्म फाइनेंस कॉरपोरेशन के शेयर 20 फरवरी 2024 को 220.05 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों ने इस अवधि में 2000 पर्सेंट से ज्यादा का रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयरों ने पिछले 4 साल में 633 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। इस अवधि में टूरिज्म फाइनेंस कॉरपोरेशन के शेयर 30 रुपये से बढ़कर 220 रुपये पर जा पहुंचे हैं।
यह भी पढ़ें- 151 रुपये का शेयर पहले ही दिन ₹400 के पार, 181% का छप्परफाड़ रिटर्न
1 साल में शेयरों में 203% का तगड़ा उछाल
टूरिज्म फाइनेंस कॉरपोरेशन (TFCI) के शेयरों में पिछले एक साल में 203 पर्सेंट का जबरदस्त उछाल आया है। कंपनी के शेयर 20 फरवरी 2023 को 72.55 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 20 फरवरी 2024 को 220.05 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयरों ने निवेशकों के पैसों को दोगुना कर दिया है। इस अवधि में कंपनी के शेयरों ने 113 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। टूरिज्म फाइनेंस कॉरपोरेशन के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 247 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 66.75 रुपये है।
यह भी पढ़ें- सरकारी कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, शेयर खरीदने की लूट, ₹147 हुआ भाव
क्वांट म्यूचुअल फंड ने खरीदे हैं 600000 शेयर
क्वांट म्यूचुअल फंड ने पिछले दिनों ही टूरिज्म फाइनेंस कॉरपोरेशन के शेयरों पर दांव लगाया है। क्वांट म्यूचुअल फंड ने कंपनी के 600000 शेयर खरीदे हैं। क्वांट MF ने यह शेयर 208.57 रुपये प्रति शेयर के दाम पर खरीदे हैं।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।