टाटा की कंपनी का बड़ा ऐलान, हर शेयर पर देगी ₹27 का डिविडेंड, ₹11735 का हुआ प्रॉफिट
TCS Q3 Results: दिग्गज इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (IT) कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड यानी टीसीएस (TCS) ने गुरुवार को दिसंबर 2023 को समाप्त तिमाही के लिए अपने नतीजे जारी कर दिए।
TCS Q3 Results: दिग्गज इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (IT) कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड यानी टीसीएस (TCS) ने गुरुवार को दिसंबर 2023 को समाप्त तिमाही के लिए अपने नतीजे जारी कर दिए। भारत की प्रमुख मल्टीनेशनल आईटी कंपनी को दिसंबर तिमाही में नेट प्रॉफिट में 8.2% की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी ने कहा कि दिसंबर तिमाही में उसका नेट प्रॉफिट साल-दर-साल (YoY) 8.2% बढ़ा है और यह 11,735 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं, कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 4% बढ़कर 60,583 करोड़ रुपये हो गया। बता दें कि यह टाटा ग्रुप की सबसे बड़ी कंपनी है। कंपनी ने तिमाही नतीजों के साथ ही 27 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का भी ऐलान किया है। बता दें कि बोर्ड ने 18 रुपये प्रति शेयर के स्पेशल डिविडेंड और 9 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड की भी सिफारिश की है। TCS के शेयर आज गुरुवार को मामूली तेजी के साथ 3,726.70 रुपये पर बंद हुए हैं।
क्वार्टरली हिसाब से, कंपनी का रेवेन्यू 1.5% बढ़ा है जबकि प्रॉफिट 2.5% गिर गया। बता दें कि टीसीएस को एक कानूनी क्लेम के निपटारे के लिए पिछली तिमाही में 958 करोड़ रुपये का एकमुश्त खर्च उठाना पड़ा था। इसका तिमाही में बॉटमलाइन पर असर पड़ा है।
कंपनी ने क्या कहा?
कंपनी ने कहा कि भारत की अगुवाई में उभरते बाजारों में दहाई अंक की मजबूत वृद्धि के कारण समीक्षाधीन तिमाही में उसका कारोबार भी चार प्रतिशत बढ़कर 60,583 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने बयान में कहा कि कारोबार में कुल वृद्धि ऊर्जा, संसाधन और उपयोगिताओं, विनिर्माण, जीवन विज्ञान और स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में अच्छे प्रदर्शन के कारण रही। कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसका परिचालन मार्जिन 0.5 प्रतिशत सुधार के साथ 25 प्रतिशत हो गया। शुद्ध मार्जिन 19.4 प्रतिशत पर रहा। बता दें कि कंपनी के पास अभी 8.1 अरब डॉलर के ऑर्डर हैं।
डिविेडेंड के लिए रिकॉर्ड तय
कंपनी ने प्रस्तावित डिविडेंड के लिए शेयरधारकों की इलिजिबिलिटी तय करने के लिए रिकॉर्ड तिथि 19 जनवरी रखा है। पात्र शेयरधारकों को तीसरा अंतरिम डिविडेंड और स्पेशल डिविडेंड का भुगतान 5 फरवरी को किया जाएगा।
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।