TCS q3 profit reaches rs 11735 crore there is a rush to buy shares the company has orders worth 8 1 billion dollars टीसीएस का मुनाफा ₹11,735 करोड़ पर पहुंचा, शेयर के उछले भाव, कंपनी के पास 8.1 अरब डॉलर के ऑर्डर, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़TCS q3 profit reaches rs 11735 crore there is a rush to buy shares the company has orders worth 8 1 billion dollars

टीसीएस का मुनाफा ₹11,735 करोड़ पर पहुंचा, शेयर के उछले भाव, कंपनी के पास 8.1 अरब डॉलर के ऑर्डर

TCS Share Price: टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का तीसरी तिमाही में मुनाफा 8.2 फीसद बढ़कर 11,735 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। सुबह टाटा की इस कंपनी के शेयर बढ़त के साथ 3848 रुपये पर खुले और 3860.25 पर पहुंच गए

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 12 Jan 2024 09:43 AM
share Share
Follow Us on
टीसीएस का मुनाफा ₹11,735 करोड़ पर पहुंचा, शेयर के उछले भाव, कंपनी के पास 8.1 अरब डॉलर के ऑर्डर

 देश की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर निर्यातक कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर, 2023) में मुनाफा 8.2 फीसद बढ़कर 11,735 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी के रिजल्ट के बाद आज शेयर मार्केट खुलते ही टीसीएस के शेयर शुरुआती कारोबार में ही 3 फीसद से अधिक उछलकर 3851.15 रुपये पर पहुंच गए। सुबह टाटा की इस कंपनी के शेयर बढ़त के साथ 3848 रुपये पर खुले और 3860.25 रुपये पर पहुंच गए। इससे पहले गुरुवार को यह 3735.55 रुपये पर बंद हुआ था।

शुरुआती कारोबार में एनएसई पर टीसीएस के 130256 शेयर पर बायर्स ने दांव लगा रखा था, जबकि बिकने के लिए 237411 शेयर दांव पर थे। बता दें कंपनी ने गुरुवार को बाजार को दी गई जानकारी में कहा कि भारत की अगुवाई में उभरते बाजारों में दहाई अंक की मजबूत वृद्धि के कारण समीक्षाधीन तिमाही में उसका कारोबार भी चार फीसद बढ़कर 60,583 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी ने बयान में कहा कि कारोबार में कुल वृद्धि ऊर्जा, संसाधन और उपयोगिताओं, विनिर्माण, जीवन विज्ञान और स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में अच्छे प्रदर्शन के कारण रही। टीसीएस ने कहा कि तिमाही के दौरान उसका परिचालन मार्जिन 0.5 फीसद सुधार के साथ 25 फीसद हो गया। शुद्ध मार्जिन 19.4 फीसद पर रहा। कंपनी के पास अभी 8.1 अरब डॉलर के ऑर्डर हैं। 

टीसीएस खरीदें, बेचें या होल्ड करें: टाटा की आई फर्म टीसीएस को लेकर कुल 38 एनॉलिस्ट में से 19 ने खरीदारी की सलाह दी है। जबकि, 8 ने बेचने की। दूसरी ओर 13 विश्लेषकों ने टीसीएस के शेयर होल्ड करने की सलाह दी है। 

(डिस्‍क्‍लेमर: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।