Tata Technologies Q3 Result posted 14 72 net profit share delivered 130 percent from issue price - Business News India ड्रीम लिस्टिंग के बाद टाटा की इस कंपनी को बंपर मुनाफा, 2 महीने के भीतर 130% चढ़ गया शेयर, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Tata Technologies Q3 Result posted 14 72 net profit share delivered 130 percent from issue price - Business News India

ड्रीम लिस्टिंग के बाद टाटा की इस कंपनी को बंपर मुनाफा, 2 महीने के भीतर 130% चढ़ गया शेयर

Tata Technologies Ltd Share: ग्लोबल इंजीनियरिंग एवं प्रोडक्ट डेवलपमेंट कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के शेयर कल सोमवार को फोकस  में रहेंगे।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 28 Jan 2024 09:07 PM
share Share
Follow Us on
ड्रीम लिस्टिंग के बाद टाटा की इस कंपनी को बंपर मुनाफा, 2 महीने के भीतर 130% चढ़ गया शेयर

Tata Technologies Ltd Share: ग्लोबल इंजीनियरिंग एवं प्रोडक्ट डेवलपमेंट कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के शेयर कल सोमवार को फोकस  में रहेंगे। बीते गुरुवार को यह शेयर 1% तक चढ़कर 1150 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। बता दें कि हाल ही में कंपनी का आईपीओ आया था और अब कंपनी ने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। दिसंबर तिमाही में टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड का मुनाफा बढ़ा है। कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड का दिसंबर तिमाही के लिए नेट प्रॉफिट 14.72 प्रतिशत बढ़कर 170.22 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 148.38 करोड़ रुपये का नेट  प्रॉफिट कमाया था। बता दें कि टाटा टेक्नोलॉजीज ने शेयर बाजार में लिस्ट होने के बाद जारी अपने पहले तिमाही नतीजों के बारे में शेयर बाजार को यह सूचना दी। टाटा के इस शेयर ने अपने आईपीओ प्राइस 500 के मुकाबले अब तक 130% चढ़ चुका है। 

रेवेन्यू 1,289.45 करोड़ रुपये रहा
समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 1,289.45 करोड़ रुपये हो गया जो एक साल पहले की समान अवधि में 1,123.89 करोड़ रुपये था। इस दौरान कंपनी का कुल खर्च पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 947.42 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,085.14 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी ने क्या कहा?
टाटा टेक्नोलॉजीज के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एवं प्रबंध निदेशक वारेन हैरिस ने नतीजों के बारे में पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘यह एक बहुत ही ठोस तिमाही थी। त्योहारों और क्रिसमस की छुट्टियों के कारण तीसरी तिमाही आमतौर पर नरम रहती है लेकिन हम बढ़ोतरी करने और मार्जिन बढ़ाने में सफल रहे।’’ उन्होंने कहा कि अक्टूबर-दिसंबर, 2023 की तिमाही में कंपनी ने पांच बड़े सौदे हासिल किए हैं। इनमें से एक सौदा पांच करोड़ डॉलर से अधिक मूल्य का है।

2023 में आया था IPO
टाटा ग्रुप के मोस्ट अवेटेड टाटा टेक्नोलॉजीज का आईपीओ 30 नवंबर को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट हुआ था। कंपनी के शेयरों की शानदार लिस्टिंग हुई थी। बीएसई पर टाटा ग्रुप का यह शेयर 140% प्रीमियम के साथ 1199.95 रुपये पर लिस्ट हुआ था। वहीं, एनएसई पर कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 140% प्रीमियम के साथ 1,200 रुपये पर हुई थी। लिस्टिंग के कुछ देर बाद ही बीएसई पर यह शेयर अपने इश्यू प्राइस से करीबन 180% चढ़कर 1398 रुपये पर पहुंच गए थे। बता दें कि टाटा टेक्नोलॉजीज आईपीओ का प्राइस बैंड 475-500 रुपये तय किया गया था। इस हिसाब से लिस्टिंग के पहले ही दिन निवेशकों को तगड़ा मुनाफा हुआ था। बता दें कि 18 साल बाद टाटा ग्रुप की किसी कंपनी की शेयर बाजार में लिस्टिंग हुई। इससे पहले 2004 में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के शेयरों की लिस्टिंग हुई थी। 

नोट: यह निवेश की सलाह नहीं है। यहां सिर्फ शेयर परफॉर्मेंस और एक्सपर्ट की राय के बारे में जानकारी दी गई है। निवेश से पहले अपनी सूझबूझ का इस्तेमाल करें।
 

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।