विदेशी कंपनी ने माना टाटा स्टील का 'लोहा', रेटिंग बढ़ने के बाद रॉकेट बने शेयर
टाटा स्टील के शेयर करीब 3% की तेजी के साथ BSE में 130.55 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में यह तेजी रेटिंग अपग्रेड के बाद आई है। कंपनी के शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई के करीब पहुंच गए हैं।

Tata Steel Stock Price: टाटा स्टील के शेयर करीब 3 पर्सेंट की तेजी के साथ मंगलवार को 130.55 रुपये पर पहुंच गए हैं। टाटा स्टील (Tata Steel) के शेयरों में यह तेजी रेटिंग अपग्रेड के बाद आई है। दरअसल, विदेशी रेटिंग कंपनी मूडीज इनवेस्टर्स सर्विस ने टाटा स्टील के आउटलुक को रिवाइज्ड करके स्टेबल किया है। साथ ही, कंपनी की लॉन्ग टर्म रेटिंग अपग्रेड की है। मूडीज ने कंपनी के मुनाफे में सुधार की उम्मीद और इसकी कर्ज घटाने से जुड़ी कोशिशों को देखते हुए यह रेटिंग अपग्रेड की है।
Ba1 से अब Baa3 हुई कंपनी की रेटिंग
मूडीज इनवेस्टर्स सर्विस ने टाटा स्टील की लॉन्ग टर्म रेटिंग को अपग्रेड करके Ba1 से अब Baa3 कर दिया है। मूडीज के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट कौस्तुभ चौबल का कहना है, 'स्टील की कीमतों की नरमी रेवेन्यू को झटका देगी, इसके बाद भी कंपनी की प्रॉफिटैबिलिटी में बढ़ोतरी की उम्मीद है।' इस साल जून में मूडीज ने टाटा स्टील के आउटलुक को स्टेबल से पॉजिटिव अपग्रेड किया था, जबकि इसकी Ba1 कॉरपोरेट फैमिली रेटिंग बनाए रखी थी।
एक साल में 31% चढ़ गए टाटा स्टील के शेयर
टाटा स्टील (Tata Steel) के शेयर पिछले एक साल में 31 पर्सेंट के करीब चढ़ गए हैं। स्टील कंपनी के शेयर 26 सितंबर 2022 को 99.85 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 26 सितंबर 2023 को बीएसई में 130.55 रुपये पर पहुंच गए हैं। टाटा स्टील के शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई के काफी करीब हैं। टाटा स्टील के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 134.85 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 95 रुपये है।
यह भी पढ़ें- लिस्टिंग पर बड़ा नुकसान: पहले ही दिन 18% टूट गया शेयर, ₹75 पर आया भाव
बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।