tata steel share price surged 8 month high brokerage say buy it 8 महीने बाद इस TATA ग्रुप की इस कंपनी के लौटे अच्छे दिन, एक्सपर्ट बोले- लगा दो पैसा!, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़tata steel share price surged 8 month high brokerage say buy it

8 महीने बाद इस TATA ग्रुप की इस कंपनी के लौटे अच्छे दिन, एक्सपर्ट बोले- लगा दो पैसा!

TATA Steel के शेयरों में आज सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन को भी तेजी देखने को मिली है। जिसके बाद कंपनी के शेयर 8 महीने के हाई पर पहुंच गए। ब्रोकरेज हाउस जेफरिज ने इसे ‘बाय’ टैग दिया है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 5 Jan 2023 01:27 PM
share Share
Follow Us on
8 महीने बाद इस TATA ग्रुप की इस कंपनी के लौटे अच्छे दिन, एक्सपर्ट बोले- लगा दो पैसा!

टाटा ग्रुप की कंपनी TATA Steel के शेयरों में आज सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन को भी तेजी देखने को मिली है। जिसके बाद कंपनी के शेयर 8 महीने के हाई पर पहुंच गए। बीते 6 महीने की बात करें तो कंपनी के शेयरों का भाव 34 प्रतिशत तक बढ़ गया है। कंपनी के शेयर दोपहर 12.40 पर बीएसई में 0.22 प्रतिशत की तेजी के साथ 115.95 पर ट्रेड कर रहे थे। जोकि 20 मई 2022 के 117 रुपये के लेवल के काफी करीब है। 

TATA Steel के शेयर अगले 12 महीने में 150 रुपये के लेवल तक जा सकते हैं। बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के अनुसार ब्रोकरेज हाउस जेफरिज को भरोसा है कि कंपनी के शेयरों में आने वाले समय में तेजी देखने को मिलेगी। यही वजह है कि जेफिरज ने इस स्टॉक को ‘बाय’ टैग दिया है। एक्सपर्ट का कहना है कि चीन में कोविड नियमों में ढील दी जा रही है। जिसका असर कंपनी पर पॉजिटिव पड़ेगा। 

TATA Steel के निवेशकों के लिए पिछला एक महीना भी काफी निराशाजनक रहा है। कंपनी के शेयरों का भाव इस दौरान 0.17 प्रतिशत तक गिर गया है। टाटा स्टील के शेयरों का बीएसई में 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 138.63 रुपये और 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर 82.71 रुपये है। बता दें, कंपनी का मार्केट कैप 1,41,506.53 करोड़ रुपये का है। 

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।