टाटा स्टील ने इस कंपनी में बेची अपनी पूरी हिस्सेदारी, 1275 करोड़ रुपए की है डील
टाटा ग्रुप की टाटा स्टील ने सिंगापुर की नैटस्टील होल्डिंग्स पीटीई लिमिटेड में अपनी 100 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच दी है। टाटा स्टील ने ये हिस्सेदारी 17.2 करोड़ डॉलर (करीब 1,275 करोड़ रुपये) में बेची...
टाटा ग्रुप की टाटा स्टील ने सिंगापुर की नैटस्टील होल्डिंग्स पीटीई लिमिटेड में अपनी 100 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच दी है। टाटा स्टील ने ये हिस्सेदारी 17.2 करोड़ डॉलर (करीब 1,275 करोड़ रुपये) में बेची है। नैटस्टील होल्डिंग्स, टीएस ग्लोबल होल्डिंग्स (टीएसजीएच) सिंगापुर के अधीनस्थ इस्पात विनिर्माण इकाई है।
टीएसजीएच भारत की टाटा स्टील लिमिटेड के 100 प्रतिशत स्वामित्व वाली अप्रत्यक्ष अनुषंगी है। कंपनी ने एक बयान में बिक्री की जानकारी देते हुए आगे के प्लान के बारे में भी जानकारी दी है। टाटा स्टील ने कहा कि बिक्री से होने वाली आय का इस्तेमाल विदेशी ऋण को कम करने के लिए किया जाएगा।
टाटा स्टील के तिमाही नतीजे: 30 जून, 2021 को समाप्त तिमाही में टाटा स्टील का शुद्ध लाभ 9,768.34 करोड़ रुपये रहा। टाटा स्टील को एक साल पहले 2020-21 की समान अवधि में 4,648.13 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।
तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय बढ़कर 53,534.04 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले 25,662.43 करोड़ रुपये थी। कंपनी का खर्च पहले 29,116.37 करोड़ रुपये के मुकाबले बढ़कर 41,397.23 करोड़ रुपये हो गया। बता दें कि भारत की टाटा स्टील दुनिया की अग्रणी इस्पात उत्पादक कंपनियों में से एक है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।