Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Tata Steel reported consolidated PAT of 1514 crore rupee in September quarter - Business News India

हायर कॉस्ट और कमजोर परफॉर्मेंस का झटका, 1514 करोड़ रुपये रहा टाटा स्टील का कंसॉलिडेटेड PAT

सितंबर 2022 तिमाही में टाटा स्टीलका कंसॉलिडेटेड पीएटी (टैक्स देने के बाद मुनाफा) 1514 करोड़ रुपये रहा है। सितंबर 2021 तिमाही में टाटा स्टील का कंसॉलिडेटेड पीएटी 11,918 करोड़ रुपये था।

Vishnu Soni लाइव मिंट, नई दिल्लीMon, 31 Oct 2022 10:09 PM
share Share
Follow Us on

चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर 2022 तिमाही में टाटा स्टील (Tata Steel) का कंसॉलिडेटेड पीएटी (टैक्स देने के बाद मुनाफा या प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स) 1514 करोड़ रुपये रहा है। हायर कॉस्ट्स और ग्लोबल इकनॉमिक स्लोडाउन के बीच कमजोर ऑपरेशनल परफॉर्मेंस की वजह से टाटा स्टील के कंसॉलिडेटेड PAT में यह गिरावट आई है। पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले टाटा स्टील का कंसॉलिडेटेड पीएटी 87 पर्सेंट घटा है। सितंबर 2021 तिमाही में टाटा स्टील का कंसॉलिडेटेड पीएटी 11,918 करोड़ रुपये था। 

59877.52 करोड़ रुपये रहा सितंबर तिमाही में रेवेन्यू
अप्रैल-जून 2022 तिमाही के मुकाबले टाटा स्टील का कंसॉलिडेटेड पीएटी 80 पर्सेंट घटा है। जून 2022 तिमाही में टाटा स्टील का कंसॉलिडेटेड पीएटी 7764.96 करोड़ रुपये था। एनालिस्ट्स का अनुमान था कि टाटा स्टील का पीएटी करीब 3000 करोड़ रुपये और कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू करीब 56900 करोड़ रुपये रह सकता है। जुलाई-सितंबर 2022 तिमाही में टाटा स्टील का रेवेन्यू 0.8 पर्सेंट घटकर 59877.52 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले की समान अवधि के दौरान यह 60387.13 करोड़ रुपये था। 

एक साल में 26% लुढ़क गए टाटा स्टील के शेयर
टाटा स्टील का कंसॉलिडेटेड एडजस्टेड EBITDA सितंबर तिमाही में 62 पर्सेंट घटकर 6060.4 करोड़ रुपये रहा है। टाटा स्टील के शेयर 31 अक्टूबर को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर 101.55 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। पिछले 6 महीने में टाटा स्टील के शेयरों में करीब 22 पर्सेंट की गिरावट आई है। वहीं, पिछले एक साल में टाटा स्टील के शेयर करीब 26 पर्सेंट लुढ़क गए हैं।  

डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें