मुनाफे से घाटे में आ गई टाटा की यह कंपनी, 6511 करोड़ रुपये का नुकसान
टाटा की इस कंपनी को जुलाई-सितंबर तिमाही में 6,511.16 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 1,297.06 करोड़ रुपये का लाभ कमाया था।

टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा स्टील मुनाफे से घाटे में आ गई है। इस कंपनी को चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 6,511.16 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 1,297.06 करोड़ रुपये का लाभ कमाया था।
कंपनी की कुल आमदनी सितंबर, 2023 तिमाही में घटकर 55,910.16 करोड़ रुपये रह गई, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 60,206.78 करोड़ रुपये रही थी। कंपनी का कुल व्यय तिमाही में 55,853.35 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल सितंबर तिमाही में 57,684.09 करोड़ रुपये रहा था। इस बीच, बुधवार को टाटा स्टील के शेयर 2% लुढ़क कर 116.15 रुपये पर बंद हुए।
क्या कहा अधिकारी ने: टाटा स्टील के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक टी वी नरेंद्रन ने कहा- टाटा स्टील इंडिया ने लगभग 5 मिलियन टन के कच्चे इस्पात उत्पादन के साथ स्थिर प्रदर्शन किया। तिमाही के दौरान नए सिरे से अस्थिरता और मौसमी कारकों के बावजूद, घरेलू डिलीवरी में सालाना आधार पर 6% की बढ़ोतरी हुई। ऑटो और ब्रांडेड उत्पाद एवं खुदरा की अब तक की सबसे अच्छी बिक्री रही। ब्रिटेन में हम सरकारी समर्थन से अत्याधुनिक स्क्रैप आधारित ईएएफ में निवेश करने की योजना बना रहे हैं और इससे एक दशक में 50 मिलियन टन प्रत्यक्ष कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी।
बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।