Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Tata steel june 2023 quarter result 93 percent profit down stock down 126 percent - Business News India

93% गिरा टाटा की इस कंपनी का प्रॉफिट, शेयरों में भी गिरावट, ₹115 पर आया भाव

Tata group firm: घरेलू स्टील मैन्युफैक्चरिंग कंपनी टाटा स्टील (Tata Steel) का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून की पहली तिमाही में 93 प्रतिशत घटकर 524.85 करोड़ रुपये पर आ गया।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 24 July 2023 08:45 PM
share Share
Follow Us on
93% गिरा टाटा की इस कंपनी का प्रॉफिट, शेयरों में भी गिरावट, ₹115 पर आया भाव

Tata group firm: घरेलू स्टील मैन्युफैक्चरिंग कंपनी टाटा स्टील (Tata Steel) का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून की पहली तिमाही में 93 प्रतिशत घटकर 524.85 करोड़ रुपये पर आ गया। कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कहा कि खर्च बढ़ने से उसका लाभ घटा है। कंपनी  के शेयर आज सोमवार को 1.26% गिरकर 115.25 रुपये पर बंद हुए हैं। 

एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी ने 7,714 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। आलोच्य तिमाही में कंपनी की कुल आय भी 4.75 प्रतिशत गिरकर 60,666.48 करोड़ रुपये रही। एक साल पहले की समान अवधि में यह 63,698.15 करोड़ रुपये थी। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में टाटा स्टील का व्यय बढ़कर 58,553.25 करोड़ रुपये हो गया जबकि साल भर पहले की समान तिमाही में यह 51,912.17 करोड़ रुपये था।

टी वी नरेंद्रन फिर बने टाटा स्टील के सीईओ और प्रबंध निदेशक 
टाटा स्टील ने टी वी नरेंद्रन को पांच साल के एक और कार्यकाल के लिए कंपनी का प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है। कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कहा कि नरेंद्रन का नया कार्यकाल 19 सितंबर से शुरू होगा। उनका मौजूदा कार्यकाल 18 सितंबर को खत्म होने वाला है। टाटा स्टील ने कहा कि इस नियुक्ति पर शेयरधारकों की मंजूरी लेनी अभी बाकी है। नरेंद्रन को अक्टूबर, 2017 में कंपनी का सीईओ एवं प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया था। इसके पहले वह एक नवंबर, 2013 को कंपनी के प्रबंध निदेशक (भारत एवं दक्षिण-पूर्व एशिया) बनाए गए थे।
 

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें