Tata Steel fixes Jan 19 as record date to allot shares to TCIL shareholders share surges 2 percent on 132 rupees - Business News India टाटा की इस कंपनी का वजूद खत्म, निवेशकों को अलॉट होंगे शेयर, रिकॉर्ड डेट फिक्स, ₹132 है कीमत , Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Tata Steel fixes Jan 19 as record date to allot shares to TCIL shareholders share surges 2 percent on 132 rupees - Business News India

टाटा की इस कंपनी का वजूद खत्म, निवेशकों को अलॉट होंगे शेयर, रिकॉर्ड डेट फिक्स, ₹132 है कीमत 

Tata Group company: टाटा स्टील के शेयरों में आज सोमवार को कारोबार के दौरान 1.6 पर्सेंट की तेजी आई। कंपनी के शेयर 135.90 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 8 Jan 2024 04:13 PM
share Share
Follow Us on
टाटा की इस कंपनी का वजूद खत्म, निवेशकों को अलॉट होंगे शेयर, रिकॉर्ड डेट फिक्स, ₹132 है कीमत 

Tata Group company: टाटा स्टील के शेयरों में आज सोमवार को कारोबार के दौरान 1.6 पर्सेंट की तेजी आई। कंपनी के शेयर 135.90 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। हालांकि, बाद में इसमें कुछ गिरावट आई और यह शेयर बीएसई पर 1.20% गिरकर 132.05 रुपये पर बंद हुआ। इधर, टाटा स्टील ने विलय योजना को लेकर टिनप्लेट कंपनी ऑफ इंडिया लि. (टीसीआईएल) के शेयरधारकों को कंपनी का शेयर आवंटित करने के लिए रिकॉर्ड तिथ 19 जनवरी  तय  कर  दिया  है। आपको बता दें कि टाटा स्टील अपनी कई सब्सिडियरी यूनिट के विलय की योजना बना रही है। इसमें टीसीआईएल भी शामिल है।

कंपनी ने क्या कहा?
कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ''निदेशक मंडल ने टीसीआईएल के शेयरधारकों को शेयर आवंटित करने के लिए रिकॉर्ड तिथि 19 जनवरी, 2024 तय की है। शेयरधारक विलय योजना के तहत शेयर विनिमय अनुपात के अंतर्गत कंपनी के पूर्ण रूप से चुकता शेयर पूंजी प्राप्त करने के हकदार होंगे।'' टाटा स्टील, टीसीआईएल के उन शेयरधारको को शेयर आवंटित करेगी, जिनके नाम रिकॉर्ड तिथि को रजिस्टर्ड  होंगे। विलय योजना के तहत टीसीआईएल सदस्यों को 10 रुपये फेस वैल्यू  के प्रत्येक 10 शेयर के बदले एक रुपये फेस  वैल्यू  के 33 शेयर दिये जाएंगे। 

क्या है ब्रोकरेज की राय
ब्रोकरेज कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज इस शेयर को लेकर थोड़ा सतर्क नजर आ रहा है। बता दें कि हाल ही में ब्रोकरेज ने टाटा स्टील के शेयर पर अपनी रेटिंग को 'खरीदें' से घटाकर 'कम' किया  है। हालांकि, इस शेयर का टारगेट प्राइस 145 रुपये पर बरकरार रखा है। आपको बता दें कि यह शेयर पिछले साल मार्च महीने में 101.65 रुपये के 52 वीक लो पर था। इस तरह 9 महीने में शेयर की कीमत 100-142 रुपये के रेंज में है। टाटा स्टील का मार्केट कैप 1,62,385.17 करोड़ रुपये का है। यह शेयर पिछले एक साल में 50% और छह महीने में 22% चढ़ा है। 

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।