Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Tata Power Share rallied 4 Percent after winning bid to acquire Transmission Project in Rajasthan - Business News India

टाटा पावर के हाथ लगी बड़ी बोली, कंपनी के शेयरों में आई रॉकेट सी तेजी

टाटा पावर के शेयरों ने सोमवार को 52 हफ्ते का नया हाई बनाया है। कंपनी के शेयर सोमवार को 4 पर्सेंट की तेजी के साथ 286 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 182.45 रुपये है।

Vishnu Soni लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीMon, 4 Dec 2023 05:02 AM
share Share
पर्सनल लोन

टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा पावर के शेयरों में रॉकेट सी तेजी आई है। कंपनी के शेयर सोमवार को 4 पर्सेंट के उछाल के साथ 286 रुपये पर पहुंच गए हैं। टाटा पावर (Tata Power) के शेयरों ने 52 हफ्ते का अपना नया हाई भी बनाया है। कंपनी के शेयरों में यह तेजी एक बड़ी खबर की वजह से आई है। टाटा पावर ने  1544 करोड़ रुपये में बीकानेर-III नीमराना-II ट्रांसमिशन रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट खरीदने के लिए लगाई गई बोली जीती है। यह एनर्जी प्रोजेक्ट एक स्पेशल पर्पज व्हीकल (SPV) है, जिसे पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन की सहायक इकाई पीएफसी कंसल्टिंग लिमिटेड ने बनाया है।

8 महीने में टाटा पावर के शेयरों में 55% से ज्यादा तेजी
टाटा पावर (Tata Power) के शेयरों में पिछले 8 महीने में जबरदस्त उछाल आया है। कंपनी के शेयर 28 मार्च 2023 को 183.95 रुपये पर थे। टाटा पावर के शेयर 4 दिसंबर 2023 को 286 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में पिछले 8 महीने में 55 पर्सेंट से ज्यादा का उछाल आया है। वहीं, पिछले 6 महीने में टाटा पावर के शेयरों में 30 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। टाटा पावर के शेयर 5 जून 2023 को 218.95 रुपये पर थे, जो कि 4 दिसंबर 2023 को 286 रुपये पर पहुंच गए हैं।

यह भी पढ़ें- 1 महीने में 90% का रिटर्न, धड़ाधड़ लग रहा है शेयरों में अपर सर्किट

3 साल में टाटा पावर के शेयरों में 300% की तेजी
टाटा पावर (Tata Power) के शेयरों में पिछले 3 साल में ताबड़तोड़ उछाल आया है। टाटा पावर के शेयर 4 दिसंबर 2020 को 71.65 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 4 दिसंबर 2023 को 286 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में पिछले 3 साल में 300 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। टाटा पावर के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लोवल 182.45 रुपये है। पिछले साढ़े तीन साल में टाटा पावर के शेयरों में 895 पर्सेंट का उछाल आया है। टाटा पावर के शेयर 8 मई 2020 को 28.45 रुपये पर थे, जो कि अब 286 रुपये पर पहुंच गए हैं। 

यह भी पढ़ें- Bitcoin निवेशकों का लम्बा इंतजार हुआ खत्म! नई ऊंचाई पर पहुंचा भाव

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेख