Tata की गाड़ी खरदीने वालों के लिए खुशखबरी! ग्राहकों सस्ता लोन देने के लिए कंपनी ने किया ये बड़ा काम
टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपने ग्राहकों को सस्ता लोन देने के लिए बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) के साथ एक समझौता किया है। कंपनी ने बैंक ऑफ इंडिया के साथ एक रिटेल फाइनेंस MoU पर हस्ताक्षर किए हैं।...

टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपने ग्राहकों को सस्ता लोन देने के लिए बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) के साथ एक समझौता किया है। कंपनी ने बैंक ऑफ इंडिया के साथ एक रिटेल फाइनेंस MoU पर हस्ताक्षर किए हैं। इस पार्टनरशिप के तहत कंपनी सभी पैसेंजर व्हीकल ग्राहकों को वाहन फाइनेंसिंग की सुविधा का ऑप्शन देगी। BOI टाटा मोटर्स के ग्राहकों को 6.85 फीसदी की ब्याज दर पर लोन देगा।
क्या होगी BOI से Tata की कार खरीदने वालों के लिए स्कीम
इस स्कीम के तहत व्हीकल की कुल लागत (एक्स-शोरूम कीमत+इंश्योरेंस+रिजस्ट्रेशन) का मैक्सिमम 90 फीसदी तक फाइनेंस किया जाएगा। ग्राहकों को 7 साल तक लोन चुकाने की सुविधा मिलेगी। ग्राहक 1,502 रुपये प्रति लाख से शुरू होने वाले ईएमआई विकल्प भी प्राप्त कर सकते हैं। ये ऑफर्स देश भर में पर्सनल सेगमेंट के खरीदारों के लिए आईसीई कारों और एसयूवी की नई फॉरएवर रेंज के साथ-साथ इलेक्ट्रिक वाहनों पर भी लागू होंगे। टाटा मोटर्स के कार खरीदारों से बैंक 31 मार्च 2022 तक जीरो प्रोसेसिंग चार्ज वसूल करेगा। इस स्कीम का लाभ उठाने के लिए ग्राहक अपने निकटतम टाटा मोटर्स डीलर या बैंक ऑफ इंडिया ब्रांच के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की 31 दिसंबर है लास्ट डेट, अब तक 2 करोड़ 38 लाख लोगों ने भरा ITR
बता दें कि टाटा इससे पहले, छोटे कमर्शियल व्हीकल खरीदारों की मदद के लिए इक्विटास एसएफबी (Equitas SFB) के साथ करार किया था। बैंक ऑफ इंडिया के जनरल मैनेजर- रिटेल बिजनेस राजेश इंगले ने कहा कि टाटा मोटर्स के साथ बैंक का करार ग्राहकों के लिए इस मायने में फायदे का सौदा होगा कि वे बैंक ऑफ इंडिया के सर्वश्रेष्ठ फाइनेंस विकल्प के साथ सर्वश्रेष्ठ पर्सनल मोबिलिटी सॉल्यूशन तक पहुंच सकते हैं।
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।