Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Tata Group to buy stake in Bisleri International know details plan - Business News India

बिसलेरी का 'टेस्ट' लेने की तैयारी में टाटा ग्रुप, हिस्सेदारी खरीदने का दिया प्रपोजल

रतन टाटा की कंपनी टाटा ग्रुप (Tata Group) अब ड्रिंकिंग वाटर इंडस्ट्री की सबसे बड़ी कंपनी बिसलेरी इंटरनेशनल (Bisleri International) में हिस्सेदारी खरीद सकती है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 12 Sep 2022 12:03 PM
share Share

रतन टाटा की कंपनी टाटा ग्रुप (Tata Group) अब ड्रिंकिंग वाटर इंडस्ट्री की सबसे बड़ी कंपनी बिसलेरी इंटरनेशनल (Bisleri International) में हिस्सेदारी खरीद सकती है। इकोनॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक, टाटा भारत की सबसे बड़ी पैकेज्ड वाटर कंपनी रमेश चौहान के स्वामित्व वाली बिसलेरी इंटरनेशनल में हिस्सेदारी के लिए एक प्रस्ताव रखा है। 

क्या कहते हैं जानकार?
ईटी ने सूत्रों के हवाले से लिखा है, "टाटा समूह पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर कारोबार को लेकर उत्साहित है और इस कंपनी में  हिस्सेदारी खरीदने के लिए बिसलेरी को प्रस्ताव दिया है।" यह टाटा को एंट्री-लेवल, मिड-सेगमेंट और प्रीमियम पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर कैटेगरी में बड़े पैमाने पर पैर जमाने में मदद करेगी। इतना ही नहीं इस कारोबार में एंट्री करने से टाटा का रिटेल स्टोर्स, केमिस्ट चैनल्स, इंस्टीट्यूशनल चैनल्स, होटल सहित रेडी गो-टू-मार्केट नेटवर्क बढ़ेगा। रेस्तरां और एयरपोर्ट्स के अलावा बल्क-वाटर डिलीवरी में बिसलेरी मिनेरल वाटर लीड करने वाली कंपनी है। 

काफी बड़ा है टाटा ग्रुप का कंज्यूमर कारोबार
बता दें कि टाटा ग्रुप का टाटा कंज्यूमर कारोबार  काफी बड़ा है। यह कंपनी स्टारबक्स कैफे संचालित करने के अलावा टेटली चाय, आठ बजे कॉफी, सोलफुल अनाज, नमक और दालें बेचती हैं। NourishCo के तहत टाटा कंज्यूमर का अपना बोतलबंद पानी का व्यवसाय भी  है, लेकिन यह एक विशिष्ट व्यवसाय है। अब कंपनी बिसलेरी का अधिग्रहण कर अपने कारोबार को बढ़ाना चाह रही।

कंपनी के बारे में 
इसकी वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, बिसलेरी के 150 से अधिक मैन्युफैक्चरिंग प्लांट  और पूरे भारत में 5,000 ट्रकों के साथ 4,000 से अधिक वितरकों का एक नेटवर्क है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें