Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Tata Group Titan Share Soared more than 3 percent 495 crore rupee adds to Rekha Jhunjhunwala networth - Business News India

टाटा का यह शेयर बना रॉकेट, रेखा झुनझुनवाला को एक दिन में 495 करोड़ रुपये का फायदा

टाइटन के शेयर 3 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी के साथ 3211.10 रुपये पर पहुंच गए हैं। यह टाइटन (Titan) के शेयरों का 52 हफ्ते का नया हाई है। टाइटन में रेखा झुनझुनवाला की बड़ी हिस्सेदारी है।

Vishnu Soni लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीFri, 7 July 2023 11:06 AM
share Share

टाटा ग्रुप की मल्टीबैगर कंपनी टाइटन के शेयरों में शुक्रवार को जबरदस्त तेजी आई है। टाइटन के शेयर 3 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी के साथ 3211.10 रुपये पर पहुंच गए हैं। यह टाइटन (Titan) के शेयरों का 52 हफ्ते का नया हाई है। टाइटन कंपनी के शेयर गुरुवार को बीएसई में 3105.70 रुपये पर बंद हुए थे। यानी, कंपनी के शेयरों में शुक्रवार को 105.40 रुपये का उछाल आया है। टाइटन, दिग्गज इनवेस्टर रहे राकेश झुनझुनवाला का फेवरिट शेयर रहा है। टाइटन के शेयरों में आए तेज उछाल से झुनझुनवाला फैमिली को बड़ा फायदा हुआ है। 

रेखा झुनझुनवाला को हुआ 495 करोड़ रुपये का फायदा
राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पास टाइटन कंपनी के 46945970 शेयर या कंपनी में 5.29 पर्सेंट की हिस्सेदारी है। टाइटन के शेयरों में शुक्रवार को 105.40 रुपये का उछाल आया है। टाइटन के शेयरों में आए उछाल से रेखा झुनझुनवाला की नेटवर्थ एक दिन में ही 495 करोड़ रुपये बढ़ गई है। इंडियन मार्केट के बिग बुल कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला की मृत्यु 14 अगस्त 2022 को हो गई थी। 

टाइटन के शेयरों में इस वजह से आई तेजी 
टाइटन के शेयरों में आई तेजी की वजह यह है कि कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में 20 पर्सेंट की रेवेन्यू ग्रोथ रिपोर्ट की है। जून तिमाही में कंपनी की ज्वैलरी डिवीजन के बिजनेस में 21 पर्सेंट की ग्रोथ दर्ज की गई है। वहीं, वॉचेज एंड वियरेबल्स डिवीजन में सालाना 13 पर्सेंट की ग्रोथ देखने को मिली है। आईकेयर डिवीजन की सेल्स ग्रोथ सालाना आधार पर 10 पर्सेंट बढ़ी है। वहीं, इमर्जिंग बिजनेस, फ्रेगरेंसेज और फैशन एक्सेसरीज सेक्शन की ग्रोथ सालाना आधार पर 11 पर्सेंट बढ़ी है। 

एक साल में 50% से ज्यादा चढ़ गए कंपनी के शेयर
टाइटन के शेयर पिछले एक साल में 50 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं। टाइटन कंपनी के शेयर 7 जुलाई 2022 को बीएसई में 2128 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 7 जुलाई 2023 को बीएसई में 3211.10 रुपये पर पहुंच गए हैं। इस साल अब तक टाइटन के शेयरों में करीब 25 पर्सेंट का उछाल आया है।  

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें