Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Tata group Tata Power share may go up to 244 rupees expert bullish given buy tag - Business News India

₹244 तक जाएगा टाटा ग्रुप का यह शेयर! दांव लगाने वालों को तगड़ा मुनाफा, एक्सपर्ट ने कहा- खरीद लो

Stock to Buy: टाटा पावर के स्टॉक (Tata Power share) में बुधवार को इंट्राडे ट्रेड में जबरदस्त तेजी रही। टाटा पावर का शेयर दिन के हाई 223.15 रुपये पर पहुंच गया था। एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश हैं।

Varsha Pathak मिंट, नई दिल्लीWed, 14 Dec 2022 11:42 AM
share Share
पर्सनल लोन

Stock to Buy: टाटा पावर के स्टॉक (Tata Power share) में बुधवार को इंट्राडे ट्रेड में जबरदस्त तेजी रही। टाटा पावर का शेयर दिन के हाई 223.15 रुपये पर पहुंच गया था। मिडकैप स्टॉक (Mid cap stock) को लेकर ब्रोकरेज बुलिश हैं और इसे खरीदने की सलाह दे रहे हैं। प्रभुदास लीलाधर के मुताबिक, यह शेयर मिड टर्म में तेजी से आगे बढ़ सकता है। बता दें कि आज बुधवार को टाटा पावर (Tata power) के शेयर लगभग 2% की तेजी के साथ 222.70 रुपये पर बंद हुए।

एक्सपर्ट ने क्या कहा?
प्रभुदास लीलाधर के टेक्निकल रिसर्च इस शेयर में और बढ़त देख  रही है और मिड टर्म  के लिए खरीदारी का सुझाव दिया है। बता दें कि आज दोपहर लगभग 2.39 बजे बीएसई पर टाटा पावर का शेयर ₹222.50 पर 1.7% की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था। स्टॉक एक्सचेंज पर ₹223 प्रति दिन के हाई के करीब था। कुल मिलाकर, दिन में अब तक की बढ़त लगभग 1.92% थी। कंपनी का मार्केट कैप ₹71,064 करोड़ से अधिक था। 

244 रुपये तक जा सकता है शेयर
प्रभुदास लीलाधर ने अपने मीडियम टर्म पिक नोट में कहा, "शॉर्ट करेक्शन के बाद स्टॉक ने 215 स्तरों के ट्रेंडलाइन सपोर्ट ज़ोन पर  चला गया और चैनल पैटर्न के अंदर आने के लिए एक पुलबैक देखा है। शेयर में सुधार करने के लिए दैनिक चार्ट और आने वाले दिनों में और वृद्धि की उम्मीद है।"
उन्होंने इस बात पर जोर डाला कि 225 के महत्वपूर्ण 50EMA स्तर से आगे बढ़ने के साथ, आने वाले दिनों में 240-244 के टारगेट की उम्मीद किया जा सकता है। ब्रोकरेज ने 214 के स्टॉप लॉस को रखते हुए 244 के ऊपर के टारगेट के लिए इस शेयर में खरीदारी की सिफारिश की है। 

सितंबर तिमाही में मुनाफे में कंपनी
मौजूदा कारोबारी सत्र में बीएसई पर टाटा पावर का शेयर 219 रुपये पर कारोबार कर रहा था। चार दिन की लगातार गिरावट के बाद टाटा ग्रुप के शेयर में तेजी आई है। फर्म का मार्केट कैप बढ़कर 69,850 करोड़ रुपये हो गया। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में टाटा पावर ने हाई रेवेन्यू के दम पर अपने समेकित शुद्ध लाभ में 85 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 935.18 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की। 30 सितंबर, 2021 को समाप्त तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 505.66 करोड़ रुपये रहा।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेख