Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Tata group stock ttml huge down from rs 291 to rs 68 but today buying spree started more than 8 percent jump

टाटा का यह शेयर ₹291 से टूटकर ₹68 पर आया, आज लगी खरीदने की लगी होड़, 8 फीसद से अधिक उछाल

TTML Share Price Today: टाटा ग्रुप के सबसे सस्ते शेयरों में शुमार टीटीएमल के शेयर आज उछल रहे हैं। यह वही स्टॉक है जो 7 रुपये से 291 रुपये तक पहुंच गया था। आज 68 रुपये के करीब ट्रेड कर रहा है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 7 June 2023 10:09 AM
share Share

टाटा ग्रुप का संभवत: सबसे सस्ते शेयर टाटा टेलीसर्विसेस (महाराष्ट्र) लिमिटेड यानी टीटीएमएल में आज 8 फीसद से अधिक की तेजी दिख रही है। शुरुआती कारोबार में यह 8.16 फीसद उछल कर 68.30 रुपये पर पहुंच गया था। आज यह 64.10 रुपये पर खुलकर बुधवार यानी आज दिन के अब तक के उच्च स्तर 68.90 रुपये तक पहुंच गया। बता दें यह स्टॉक 7.34 रुपये से 291 रुपये पर पहुंचा था। पिछले 22 साल में यह टेलीकॉम सेक्टर का शेयर 815.53 फीसद का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।

इस साल अब तक 42 फीसद से अधिक निगेटिव रिटर्न दे चुका टाटा ग्रुप का यह शेयर पिछले 5 दिन से उतार-चढ़ाव से जूझ रहा था। आज इसने बड़ी छलांग लगाई है। पिछले एक महीने में इसने 4 फीसद से अधिक पॉजीटिव रिटर्न दिया है। जबकि, पिछले 6 महीने में इसने 32 फीसद से अधिक का नुकसान कराया है। इस साल अब तक  25 फीसद का झटका देने वाले इस स्टॉक का 52 हफ्ते का हाई 149 रुपये और लो 49.65 रुपये है।

दिसंबर तिमाही के मुकाबले टीटीएमएल को मार्च की तिमाही के नेट लॉस में मामूली कमी आई है। मार्च तिमाही में 277 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। जबकि, दिसंबर तिमाही के मुकाबले रेवेन्यू भी कम हुआ है। कंपनी का मार्च तिमाही में रेवेन्यू 280.13 करोड़ रुपये रहा। टीटीएमएल शेयर में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 74.36 फीसद है। वहीं, पब्लिक शेयरहोल्डिंग 25.64 फीसद की है।

(डिस्‍क्‍लेमर: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

 

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें