₹900 तक जा सकता टाटा का यह शेयर, निवेशक जमकर लूटा रहे पैसे, एक्सपर्ट बोले- खरीदो
Tata Group Stock: सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को बाजार में बड़ी बिकवाली के बीच टाटा की कई कंपनियों के शेयर ने रिकॉर्ड हाई को टच किया।

Tata Group Stock: सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को बाजार में बड़ी बिकवाली के बीच टाटा की कई कंपनियों के शेयर ने रिकॉर्ड हाई को टच किया। ऐसा ही एक शेयर टाटा मोटर्स (Tata Motors stock) का है। दिसंबर तिमाही के नतीजों की घोषणा से पहले टाटा मोटर्स के शेयर 5 प्रतिशत बढ़कर अब तक के उच्चतम स्तर 886.30 रुपये पर पहुंच गए। वहीं, शेयर की क्लोजिंग 859.25 रुपये पर हुई। इस शेयर को लेकर एक्सपर्ट भी बुलिश नजर आ रहे हैं। ट्रेडिंग के दौरान टाटा मोटर्स ने मार्केट कैप में मारुति सुजुकी को पछाड़ दिया और भारत की सबसे मूल्यवान कार कंपनी बन गई। टाटा मोटर्स ने करीब 7 साल बाद यह सफलता हासिल की है। हालांकि, कारोबार के अंत में मारुति का मार्केट कैप 3,13,248.72 करोड़ रुपये और टाटा मोटर्स का मार्केट कैप 2,85,515.64 करोड़ रुपये था। बता दें कि आगामी 2 फरवरी को टाटा मोटर्स अपने दिसंबर तिमाही के नतीजे घोषित करने वाली है।
क्या कहना है एक्सपर्ट का
ब्रोकरेज फर्म प्रभुदास लीलाधर ने टाटा मोटर्स के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इसके मुताबिक शॉर्ट टर्म में शेयर की कीमत 900 रुपये के स्तर को पार कर सकती है। हालांकि, जब ब्रोकरेज ने शेयर के लिए सिफारिश की तब इसकी कीमत 791 रुपये थी। इसके अलावा मॉर्गन स्टेनली और मोतीलाल ओसवाल जैसे ब्रोकरेज भी शेयर को लेकर काफी पॉजिटिव हैं।
शेयर में तेजी की वजह
जगुआर लैंड रोवर (JLR) की रिकॉर्ड बिक्री और यात्री वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण कंपनी के शेयर में काफी वृद्धि हुई है। पिछले 1 महीने में शेयर में 10 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है। बता दें कि पिछले सप्ताह में टाटा मोटर्स ने घोषणा की थी कि वह 1 फरवरी, 2024 से अपने यात्री वाहनों की कीमतों में 0.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी करेगी। इसमें कंपनी के इलेक्ट्रिक वाहन भी शामिल होंगे।
इसके अतिरिक्त टाटा मोटर्स के जगुआर लैंड रोवर डिवीजन ने तीसरी तिमाही में 1.01 लाख थोक इकाइयां बेचीं जो कि सालाना आधार पर 27 प्रतिशत की वृद्धि है। यह पिछली 11 तिमाहियों में सबसे ज्यादा थोक बिक्री का आंकड़ा भी है।
यह भी पढ़ें- टाटा के इस शेयर ने रचा इतिहास, खरीदने की मची लूट, एक दिन में ₹1000 चढ़ गया भाव, इस खबर का असर
अप्रैल से शुरू होगा ये प्लांट
टाटा मोटर्स इस साल अप्रैल से फोर्ड इंडिया से अधिग्रहण किये गए साणंद प्लांट में इलेक्ट्रिक वाहनों का मैन्युफैक्चरिंग शुरू करने की योजना बना रही है। कंपनी की इकाई टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड ने पिछले साल जनवरी में फोर्ड इंडिया से 725.7 करोड़ रुपये में इस प्लांट का अधिग्रहण किया था।
बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।