1 शेयर पर 27 रुपये का डिविडेंड दे रही है टाटा की कंपनी, रिकॉर्ड डेट आज
Tata Stock: टाटा ग्रुप की दिग्गज कंपनी टाटा कंसल्टेंसी प्राइवेट लिमिटेड (TCS Dividend) आज शेयर बाजार में एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेगा। कंपनी ने कहा है कि वो एक शेयर पर 27 रुपये का डिविडेंड इस बार देगी।

Tata Group: टाटा ग्रुप की दिग्गज कंपनी टाटा कंसल्टेंसी प्राइवेट लिमिटेड (TCS Dividend) आज शेयर बाजार में एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेगा। कंपनी ने कहा है कि वो एक शेयर पर 27 रुपये का डिविडेंड इस बार देगी। यह 72वीं बार है जब कंपनी शेयर बाजार में एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेगी। बता दें, गुरुवार को कंपनी के शेयर बीएसई में 0.50 प्रतिशत की तेजी के साथ 3903.50 रुपये पर बंद हुआ था। वहीं आज सुबह कंपनी के शेयर 0.68 प्रतिशत की तेजी के साथ खुला है।
टीसीएस एक्स-डिविडेंड डेट आज
टीसीएस ने 11 जनवरी को अक्टूबर से दिसंबर तक के लिए डिविडेंड का ऐलान किया था। कंपनी ने तब बताया था कि 9 रुपये का अंतरिम डिविडेंड और 18 रुपये का स्पेशल डिविडेंड योग्य निवेशकों को किया जाएगा। कंपनी ने इसके लिए आज यानी 19 जनवरी 2024 की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है। कंपनी की तरफ से कहा गया है कि 5 फरवरी 2024 को योग्य निवेशकों को डिविडेंड दे दिया जाएगा।
टाटा ग्रुप की इस दिग्गज कंपनी ने पहली बार 2007 में डिविडेंड दिया था। टीसीएस की तरफ से 2009 और 2018 में बोनस दिया गया था। दोनों बार कंपनी ने 1 शेयर पर 1 शेयर बोनस दिया था।
यह भी पढ़ेंः 100 रुपये के पार पहुंचा जीएमपी, आज से ओपन हो रहा आईपीओ, निवेशकों के पास दांव लगाने का अच्छा मौका
शेयर बाजार में कैसा है प्रदर्शन
बीते 6 महीने के दौरान शेयर बाजार में कंपनी के शेयरों में 12 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, एक साल पहले दांव लगाने वाले निवेशकों को अबतक 15 प्रतिशत का फायदा हो चुका है। कंपनी का 52 वीक हाई 3965 रुपये और 3070.25 रुपये है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।)
बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।