Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Sukanya Samriddhi Yojana may changes interest rate from 1 April fine will have to be paid - Business News India

सुकन्या योजना के निवेशकों के लिए बड़ी खबर, 31 मार्च को लग सकता है झटका, देना पड़ेगा जुर्माना!

Sukanya Samriddhi Yojana 2023: केंद्र सरकार की चर्चित स्कीम सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) की ब्याज दर में बढ़ोतरी का इंतजार कर रहे निवेशकों को एक बार फिर झटका लग सकता है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 23 March 2023 12:45 PM
share Share

Sukanya Samriddhi Yojana 2023: केंद्र सरकार की चर्चित स्कीम सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) की ब्याज दर में बढ़ोतरी का इंतजार कर रहे निवेशकों को एक बार फिर झटका लग सकता है। अगली तिमाही अप्रैल-जून अवधि के दौरान भी ब्याज दर स्थिर रहने का अनुमान है। वहीं, अगर 31 मार्च को समाप्त हो रहे वित्त वर्ष तक योजना के तहत न्यूनतम 250 रुपये जमा नहीं कराने पर 50 रुपये जुर्माना देना होगा। 

क्या है स्कीम
इस स्कीम के तहत 10 वर्ष से कम आयु की बालिका के नाम पर अकाउंट खोला जा सकता है। आप 250 रुपये की मामूली रकम से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं। वहीं, एक वित्त वर्ष में अधिकतम जमा राशि 1.5 लाख रुपये जमा करा सकते हैं। इस योजना के तहत जमा राशि पर आयकर अधिनियम की धारा 80C के तहत टैक्स छूट भी मिलती है। इस अधिनियम के तहत प्रति वर्ष कुल 1.5 लाख रुपये की तक छूट दी जाती है। वर्तमान में सरकार सुकन्या समृद्धि स्कीम में निवेश पर 7.6% ब्याज दे रही है। बता दें कि खाता खोलने की तारीख से 14 साल पूरे होने तक अकाउंट में पैसे जमा किए जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें- पेंट कंपनी बांटने जा रही बोनस शेयर, खबर आते ही गदगद हुए निवेशक, ताबड़तोड़ खरीदने लग गए शेयर

निकासी सुविधा
उच्च शिक्षा और शादी के मकसद से खाताधारक 18 वर्ष की आयु प्राप्त करने के बाद आंशिक निकासी सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। अगर मैच्योरिटी से पहले लाभार्थी की शादी हो जाती है, तो खाता बंद करना होगा।

12 तिमाही से ब्याज दर स्थिर
लगातार 12 तिमाहियों से इस सरकारी स्कीम की ब्याज दर अपरिवर्तित बनी हुई है। दिसंबर 2022 में सरकार ने जनवरी-मार्च तिमाही के लिए कुछ छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में संशोधन किया था। हालांकि, सुकन्या के अलावा पब्लिक प्रोविडेंट फंड (पीपीएफ) जैसी लोकप्रिय योजनाओं की ब्याज दरें अपरिवर्तित रहीं।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें