Success story of Vedanta chairman Anil agarwal read how to billionaire - Business News India बिहार से हाथ में एक टिफिन बॉक्स और बिस्तर लेकर निकल पड़े थे वेदांता के चेयरमैन अनिल अग्रवाल, पढ़ें यह सफलता की कहानी.., Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Success story of Vedanta chairman Anil agarwal read how to billionaire - Business News India

बिहार से हाथ में एक टिफिन बॉक्स और बिस्तर लेकर निकल पड़े थे वेदांता के चेयरमैन अनिल अग्रवाल, पढ़ें यह सफलता की कहानी..

Success Story: बाहर से सबकुछ बहुत आसान लगता है, लेकिन उतना आसान कुछ होता नहीं है। कारोबार की दुनिया में अपनी पहचान बनाना मुश्किल है। कई आते हैं और चले जाते हैं, लेकिन कुछ में ही संघर्ष करने की झमता...

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 19 Feb 2022 10:52 AM
share Share
Follow Us on
बिहार से हाथ में एक टिफिन बॉक्स और बिस्तर लेकर निकल पड़े थे वेदांता के चेयरमैन अनिल अग्रवाल, पढ़ें यह सफलता की कहानी..

Success Story: बाहर से सबकुछ बहुत आसान लगता है, लेकिन उतना आसान कुछ होता नहीं है। कारोबार की दुनिया में अपनी पहचान बनाना मुश्किल है। कई आते हैं और चले जाते हैं, लेकिन कुछ में ही संघर्ष करने की झमता होती है और वे सपनों को पूरा करने के लिए लगातार लड़ते हैं। वेदांता रिसोर्सेज (Vedanta Resources) के चेयरमैन अनिल अग्रवाल (Anil Agarwal) उन चंद लोगों में से हैं, जो अपनी कामयाबी की कहानी खुद लिखी है। 
अनिल अग्रवाल ने खुद अपनी स्टोरी सोशल मीडिया पर शेयर की है। उन्होंने बताया है कि वह कैसे आंखों में कुछ करने के सपने लिए मुंबई आए थे। अनिल अग्रवाल जब मुंबई आए थे तब उनके पास कुछ नहीं था। केवल एक टिफिन बॉक्स, बिस्तर और अपने सपनों के साथ मुंबई के लिए निकल पड़े थे। अग्रवाल उन लाखों लोगों में शामिल हैं जो हर साल सपनों के शहर खुद को बड़ा बनाने की उम्मीद के साथ पहुंचते हैं।

जानें अपने पोस्ट में क्या कहते हैं अनिल अग्रवाल
67 वर्षीय अनिल अग्रवाल ने बुधवार 15 फरवरी को एक ट्वीट किया। इसमें उन्होंने उस दिन को याद किया जब वह बिहार छोड़कर मुंबई पहुंचे थे। उन्होंने लिखा, 'मुंबई में अपनी किस्मत आजमाने के लिए लाखों लोग आते हैं। "मैं उनमें से एक था। मुझे वह दिन याद है जब मैंने केवल एक टिफिन बॉक्स, बिस्तर और अपनी आंखों में सपने लेकर बिहार छोड़ा था।" अग्रवाल ने बताया कि मुंबई पहुंचने पर उन्होंने वहां की पहचान माने जाने वाली काली-पीली टैक्सी देखी थी। डबल-डेकर बस भी उन्होंने पहली बार वहीं देखी थी। इससे पहले उन्होंने इन दोनों को सिर्फ फिल्मों में ही देखा था। उन्होंने अपने इस पोस्ट ने युवाओं को "कड़ी मेहनत करने" के लिए प्रोत्साहित किया है। वेदांता के चेयरमैन ने लिखा, “अगर आप मजबूत इरादे के साथ पहला कदम उठाएंगे, मंज़िल मिलना तय है।”

 

— Anil Agarwal (@AnilAgarwal_Ved) February 15, 2022

3.6 बिलियन डॉलर की है कमाई
वर्तमान में अनिल अग्रवाल की कंपनी वेदांता ग्लोबल बन चुकी है, यह कंपनी भारत के अलावा अफ्रीका, आयरलैंड और अस्ट्रेलिया समेत में कारोबार कर रही है। इस कंपनी में 65,000 से ज्यादा वर्कर्स काम करते हैं। फोर्ब्स के अनुसार, वर्तमान में अनिल अग्रवाल की अनुमानित संपत्ति 3.6 बिलियन डॉलर है। 
 

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।